यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 7 सितंबर को 173 ट्रेनें कैंसल रहेंगी, यात्रा करने से पहले लिस्ट चेक करें

Published : Sep 07, 2022, 09:59 AM ISTUpdated : Sep 07, 2022, 10:02 AM IST
यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 7 सितंबर को 173 ट्रेनें कैंसल रहेंगी, यात्रा करने से पहले लिस्ट चेक करें

सार

इंडियन रेलव ने ऑपरेशनल और मैंटेनेंस इश्यू के चलते विभिन्न राज्यों से 7 सितंबर को गुजरने वालीं 173 ट्रेनों से अधिक में से कइयों के सोर्स स्टेशन बदलने के साथ कैंसल किया है। अगर आप कहीं की यात्रा करने जा रहे हैं, तो पहले यह लिस्ट अवश्य देख लें।

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने ऑपरेशनल और मैंटेनेंस इश्यू के चलते कई राज्यों से 7 सितंबर को गुजरने वालीं 173 से अधिक ट्रेनों में से कइयों के सोर्स स्टेशन बदलने के साथ कैंसल किया है। अगर आप कहीं की यात्रा करने जा रहे हैं, तो पहले यह लिस्ट अवश्य देख लें। इंडियन रेलवे ने 7 सितंबर को 173 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। वहीं, 35 ट्रेनों को डायवर्ट करने और 35 ट्रेनों के शुरुआती स्टेशनों को बदलने का फैसला किया गया है। रेलवे ने 9 ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया है। 8 सितंबर को भी कई ट्रेनें रद्द की जा सकती हैं। इन ट्रेनों के कैंसल होने या रूट बदलने से महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार और राजस्थान,उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, नई दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, पश्चिम बंगाल, असम, हिमाचल प्रदेश, झारखंड सहित कई राज्य रेलमार्ग प्रभावित होंगे।

आज यानी 7 सितंबर, 2022 को ये नंबर वाली ट्रेनें कैंसल रहेंगी, कृपया अच्छे से चैक करें
00113, 01605,01606, 04350, 01605, 01606, 01607, 01608, 01609, 01610, 01620, 01623, 01885, 01886, 03051, 03052, 03085, 03086, 03087, 03094, 03591, 03592, 04615, 04601, 04602, 04616, 04647, 04648, 04685, 04686, 04699, 04700, 05031, 05032, 05091, 05092, 05366, 05453, 05454, 05459, 05460, 06663, 06664, 06977, 07906, 07907, 08275, 08276, 08277, 08277, 08277, 08429, 08430, 09108, 09109, 09110, 09113, 09483, 09484, 09497,09498, 09499, 09500, 10101, 10102, 12347, 12348, 12469, 13027, 13028, 13029, 13030, 13045, 13046, 14033, 14034, 14504, 14609, 14610, 15777, 15778, 18109, 18238, 18529, 18530, 20948, 20949, 20985, 22321, 22322, 22647, 22942, 22973, 31411, 31414, 31423, 31432, 31711, 31712, 33657, 33658, 36811, 36812, 36813, 36814, 36816, 36818, 36822, 36824, 36828, 36833, 36834, 36836, 36841, 36845, 36846, 36847, 36848, 36852, 36853, 36855, 36856, 36858, 37205, 37216 3 , 37307, 37308, 37319, 37327, 37330, 37338, 37343, 37348, 37411, 37412, 37415, 37416, 37731, 37732, 37741, 37746, 37781, 377 82, 37783, 37784, 37785, 37786, 37811, 37812, 37814, 37815, 37816, 37822, 37823. 37824, 37827, 37829, 37834, 37837, 37838, 37840, 37843, 37844, 37848, 37849, 37855, 37855, 37845 52540, 52541, 52544, 52590, 52591, 52594, 72451, 72452, 01607, 01608, 01609, 01610, 01620.

यह भी पढ़ें
साइरस मिस्त्री की मौत के बाद एक्शन में सरकार: पिछली सीट पर बेल्ट न बांधने पर कम से कम 1000 रुपये जुर्माना
PM मोदी 8 सितंबर को करेंगे 'सेंट्रल विस्टा एवेन्यू' का उद्घाटन, आतंकी हमले के इनपुट के बाद ये है प्लानिंग

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

21 जनवरी की 6 बड़ी खबरें: गोल्ड ने रुलाया-ट्रंप ने किसे बताया मंदबुद्धि
महिला को देख पैंट खोल अश्लील इशारे करने लगा युवक, कैमरे में कैद हुई गंदी हरकत