दिवाली-छठ स्पेशल ट्रेन: त्योहार मनाने घर जाना है तो यह लिस्ट देख लीजिए, रेलवे ने चलाईं इतनी स्पेशल ट्रेनें

Published : Oct 05, 2022, 09:14 AM ISTUpdated : Oct 11, 2022, 12:16 PM IST
दिवाली-छठ स्पेशल ट्रेन: त्योहार मनाने घर जाना है तो यह लिस्ट देख लीजिए, रेलवे ने चलाईं इतनी स्पेशल ट्रेनें

सार

यदि आप दिवाली मनाने के लिए घर जाना चाहते हैं या फिर छठ पूजा के लिए बिहार की यात्रा करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। इंडियन रेलवे ने छठ पूजा स्पेशल (Chhath Special Train) ट्रेन और दिवीली स्पेशल ट्रेनें (Deewali Special Train) चलाने का ऐलान किया है।   

Deewali-Chhath Special Trains. इस बार दिवाली और छठ पर घर जाना है तो टेंशन फ्री रहें क्योंकि भारतीय रेलवे ने आपके लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। रेलवे ने फिलहाल कुल 179 दिवाली-छठ स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। करीब दो दर्जन ट्रेनें तो सिर्फ बिहार के लिए चलाई गई हैं क्योंकि इन त्योहारों पर घर जाने वाले ज्यादातर यात्री यूपी-बिहार के होते हैं। इन ट्रेनों में एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। 

179 ट्रेनें 2269 फेरे लगाएंगी
त्योहार के मौसम के दौरान भारतीय रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए 179 ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। सभी प्रमुख स्टेशनों की भीड़ प्रबंधन को प्राथमिकता दी जा रही है। रेलवे ने जो ट्रेनें चलाई हैं, उन्हें सभी प्रमुख स्टेशनों को जोड़ने की प्लानिंग के साथ ट्रैक पर उतारा गया है। रेलवे के सभी 15 जोन से यह ट्रेनें चलाई जाएंगी ताकि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और अहमदाबाद से लेकर गुवाहाटी तक लोगों को त्योहारी सीजन में घर जाने में आसानी हो सके। जिस जोन में ज्यादा यात्री ट्रेवल करने वाले हैं, वहां ज्यादा ट्रेनें चलाई गई हैं। 

बिहार के लिए यह ट्रेनें 

  • पटना-सिकंदराबाद पूजा स्पेशल (27 अक्टूबर से 10 नवबंर)
  • अहमदाबाद-पटना पूजा स्पेशल  (17 अक्टूबर से 28 नवबंर)
  • सीएसटी-मालदा टाउन पूजा स्पेशल  (17 और 24 को)
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस टू समस्तीपुर  (20 से  30 अक्टूबर)
  • भोपाल-दानापुर पूजा स्पेशल  (21, 26 और 31 अक्टूबर)
  • रक्सौल-कोलकाता पूजा विशेष  (24 अक्टूबर से 09 नवबंर)
  • पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन  (21 अक्टूबर से 13 नवबंर)
  • दिल्ली-पटना गतिशक्ति (17,19,21 अक्टूबर)
  • नई दिल्ली-गया सुपर फास्ट  (17 अक्टूबर से 11 नवबंर)
  • आनंद बिहार-मुजफ्फरपुर  (17 अक्टूबर से 10 नवबंर)

किस जोन में कितनी ट्रेन
सेंट्रल रेलवे, सेंट्रल वेस्ट रेलवे और वेस्टर्न रेलवे ने 22-22 ट्रेनें चलाई हैं, जो पश्चिमी भारत और मध्य भारत के यात्रियों को सुविधा प्रदान करेंगे। वहीं नादर्न रेलवे ने सबसे ज्यादा 35 ट्रेनें चलाई हैं, जो 368 फेरे लगाएंगी क्योंकि बिहार, झारखंड, यूपी और पश्चिम बंगाल के ज्यादातर लोग मुंबई, पुणे, सूरत, अहमदाबाद जैसे शहरों से अपने घर को जाएंगे। रेलवे ने भीड़ का प्रबंधन करने के लिए आरपीएफ के साथ विशेष योजना बनाई है। साथ ही सभी प्रमुख स्टेशनों पर क्या मैं आपकी सहायता कर सकता हूं, जैसे बूथ भी बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें

RSS के समारोह में पहली बार महिला बनीं मुख्य अतिथि, माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली संतोष यादव को मिला सम्मान
 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?