Indian Railway Special Plan: छठ पूजा से पहले नई दिल्ली स्टेशन पर लोगों की खचाखच भीड़, रेलवे ने लागू किया स्पेशल प्लान

Published : Oct 23, 2025, 02:42 PM IST
Indian Railway Special Plan

सार

Indian Railway Special Plan: छठ पूजा के मौके पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बिहार जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है। स्पेशल ट्रेनों के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 16 को भी विशेष रूप से तैयार किया गया है।

Indian Railway Special Plan: छठ पूजा के मौके पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बिहार जाने वाली लोगों की खचाखच भीड़ हो रही है। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार ट्रेनें चला रही है ताकि लोग आराम से अपने घर तक पहुंच सकें। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया गया है और स्पेशल ट्रेनों के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 16 को खास तौर पर तैयार किया गया है।उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर ने बताया कि नई दिल्ली स्टेशन पर भीड़ को संभालने के लिए जीआरपी, आरपीएफ और कमर्शियल स्टाफ पूरी तरह मौजूद हैं। यात्रियों को सही प्लेटफॉर्म तक पहुंचाने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार घोषणाएं की जा रही हैं। स्टेशन के मिनी कंट्रोल रूम से भीड़ पर नजर रखी जा रही है।

बिहार जाने वाली ट्रेनों में विशेष इंतजाम

बता दें कि नई दिल्ली स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर लगाए गए हैं। इसके अलावा लोगों को बैठने के लिए वेटिंग एरिया में सीट, पानी और शौचालय की सुविधा बढ़ा दी गई है। स्टेशन पर एलईडी स्क्रीन और लाउडस्पीकर से लगातार ट्रेन जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए बैरिकेड्स लगाए गए हैं और बोर्डिंग के लिए साफ-सुथरी कतारें बनाई गई हैं। छठ पूजा के दौरान बिहार जाने वाली ट्रेनों में विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि यात्रियों का सफर सुरक्षित और आरामदायक हो।

यह भी पढ़ें: Kerela Viral Video: केरल के क्लासरूम में लड़के-लड़कियों के बीच खड़ी कर दी दीवार, वीडियो वायरल

लाउडस्पीकर के जरिए लगातार दी जा रही जानकारी 

स्टेशन पर एलईडी स्क्रीन और लाउडस्पीकर के जरिए लगातार ट्रेन की जानकारी दी जा रही है, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए बैरिकेड लगाए गए हैं और बोर्डिंग के लिए साफ-सुथरी कतारें बनाई गई हैं। छठ पूजा के दौरान बिहार जाने वाली ट्रेनों में विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि यात्रियों का सफर सुरक्षित और आरामदायक रहे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo Crisis: चार दिन की अफरा-तफरी के बाद कब नॉर्मल होगा इंडिगो? आ गई बड़ी अपडेट
Indigo Flight Cancellation: एयरपोर्ट पर यात्री ने बयां किया दर्द, रोती नजर आई लड़की, वायरल हुई Video