Indian Railway News : ट्रेन के गार्ड अब कहलाएंगे ट्रेन मैनेजर, रेलवे ने तत्काल प्रभाव से किया पदनाम में बदलाव

सार

रेलवे में ट्रेन के गार्ड अब ट्रेन मैनेजर कहलाएंगे. भारतीय रेलवे ने तत्काल प्रभाव से गार्ड के पदनाम में परिवर्तन कर दिया है। इस बात की जानकारी रेल मंत्रालय ने दी.  

नई दिल्ली :  रेलवे में ट्रेन के गार्ड (Guard) अब ट्रेन मैनेजर (Train Manager) कहलाएंगे। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने तत्काल प्रभाव से गार्ड के पदनाम में परिवर्तन कर दिया है। इस संबंध में रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने एक आदेश जारी किया है। हालांकि, पदनामों में संशोधन से उनके वेतन स्तर, भर्ती की पद्धति, मौजूदा कर्तव्यों और जिम्मेदारियों, वरिष्ठता और पदोन्नति के रास्ते में कोई बदलाव नहीं होगा।  

माल गार्ड को मालगाड़ी मैनेजर कहा जाएगा
रेल मंत्रालय ने ट्वीट किया कि भारतीय रेलवे ने तत्काल प्रभाव से गार्ड के पद को ट्रेन मैनेजर के रूप में फिर से नामित करने का निर्णय लिया है. संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार, सहायक गार्ड को अब सहायक यात्री ट्रेन मैनेजर और माल गार्ड को मालगाड़ी मैनेजर कहा जाएगा। वरिष्ठ मालगाड़ी प्रबंधक को वरिष्ठ मालगाड़ी प्रबंधक के रूप में फिर से नामित किया गया है, वरिष्ठ यात्री गार्ड अब वरिष्ठ यात्री ट्रेन मैनेजर कहलाएंगे। इसके साथ ही रेल मंत्रालय ने  गार्ड से पदस्‍थ कर्मचारियों को ट्रेन मैनेजर का पद तय करते हुए उनके पे स्‍केल को भी जारी किया है. रेलवे अध‍िकार‍ियों ने बताया क‍ि पदनाम बदलने से जिम्मेदारी में कोई बदलाव नहीं होगा. 

Latest Videos

संशोधित पदनाम उनके मौजूदा कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के अनुरूप
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, गार्ड शब्द सम्मानजनक नहीं था, इसके चलते नाम में बदलवा किया गया है. रेल मंत्रालय ने सभी भारतीय रेलवे / पीयू के महाप्रबंधकों को एक प्रेस विज्ञप्ति में इस संबंध में जानकारी दी है. आदेश में कहा गया है कि संशोधित पदनाम उनके मौजूदा कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के अनुरूप है. इससे गार्ड के प्रेरणा स्तर में सुधार होगा, जो अब ट्रेन प्रबंधक के रूप में जाने जाएंगे.

लगातार नाम बदलने की हो रही थी मांग
रेलवे बोर्ड ने नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन (एनएफआईआर) की मांग पर ट्रेन गार्ड्स का नाम ट्रेन मैनेजर करने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि ब्रिटिश काल से ट्रेन गार्ड पदनाम चला आ रहा था। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन की लगातार के मांग के ट्रेन गार्डस का नाम बदला है।

यह भी पढ़ें:महंगाई के खिलाफ Kazakhstan में हिंसक प्रदर्शन, 10 से अधिक प्रदर्शनकारी मारे गए, सरकार का इस्तीफा, इमरजेंसी लागू

New Year पर China की गीदड़भभकी, PLA ने ली शपथ-Galvan Valley की एक इंच जमीन नहीं देंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

'संभल, ज्ञानवापी, मथुरा की मस्जिदें...' Waqf Act पर फिर बरसे Asaduddin Owaisi , BJP पर साधा निशाना
'ममता बनर्जी उक्सा रहीं…' West Bengal CM Mamata Banerjee पर BJP नेता Shazia Ilmi का निशाना