
Sudarsan Pattnaik: भारतीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक को उनकी रेत कला में योगदान के लिए "द फ्रेड डैरिंगटन अवॉर्ड" से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें ब्रिटेन के वेमाउथ शहर में आयोजित सैंडवर्ल्ड 2025 इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल के दौरान मिला।
इस खास मौके पर सुदर्शन पटनायक ने भगवान गणेश की 10 फुट ऊंची रेत मूर्ति बनाई थी जिसमें उन्होंने विश्व शांति का संदेश दिया। इस साल सैंडवर्ल्ड 2025 इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल में दुनिया भर से कई अंतरराष्ट्रीय रेत कलाकारों ने भाग लिया था।
यह कार्यक्रम मशहूर ब्रिटिश रेत कलाकार फ्रेड डैरिंगटन की 100वीं जयंती के मौके पर आयोजित किया गया था। इसी खास अवसर पर उनके नाम पर यह नया पुरस्कार शुरू किया गया है। आयोजकों ने बताया कि यह पहली बार है जब यह प्रतिष्ठित पुरस्कार किसी भारतीय कलाकार को दिया गया है। पद्म श्री सम्मानित सुदर्शन पटनायक अब तक दुनिया भर में 65 से अधिक अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्ट चैंपियनशिप और फेस्टिवल्स में भाग ले चुके हैं।
सुदर्शन पटनायक को यह सम्मान और मेडल वेमाउथ के मेयर जॉन ओरेल ने एक भव्य कार्यक्रम में दिया। इस मौके पर सैंडवर्ल्ड के निदेशक मार्क एंडरसन और सह-संस्थापक डेविड हिक्स भी मौजूद थे। साथ ही, भारतीय उच्चायोग, लंदन से संस्कृति मंत्री नाओरेम जे. सिंह ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।
यह भी पढ़ें: ट्रंप और एलन मस्क की बढ़ी मुश्किलें? नीतियों के खिलाफ जनता का फूटा गुस्सा, सड़कों पर उतरे लोग
सुदर्शन पटनायक ने कहा, "2025 में यह सम्मान पाना मेरे लिए एक बहुत बड़ा दिन है। एक कलाकार के तौर पर यह मेरे लिए बेहद खास है। मैं यह पुरस्कार अपने सभी प्रशंसकों और उन सभी लोगों को समर्पित करता हूं जिन्होंने मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया।"