मीडिया रिपोर्ट में दावा- चीन से झड़प में भारत की स्पेशल फ्रंटियर फोर्स का एक जवान शहीद हुआ, एक जख्मी

पूर्वी लद्दाख में सीमा को लेकर भारत और चीन के बीच झड़प में फिर शहादत की खबर सामने आई है। विदेशी मीडिया का दावा है कि दक्षिणी पैंगोंग के विवादित इलाके में चीन के साथ झड़प में भारत का एक जवान शहीद हो गया है। वहीं, एक जख्मी हुआ है। बताया जा रहा है कि शहीद हुआ जवान तिब्बती मूल का है और स्पेशल फ्रंटियर फोर्स में तैनात था। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 2, 2020 5:09 AM IST

लद्दाख. पूर्वी लद्दाख में सीमा को लेकर भारत और चीन के बीच झड़प में फिर शहादत की खबर सामने आई है। विदेशी मीडिया का दावा है कि दक्षिणी पैंगोंग के विवादित इलाके में चीन के साथ झड़प में भारत का एक जवान शहीद हो गया है। वहीं, एक जख्मी हुआ है। बताया जा रहा है कि शहीद हुआ जवान तिब्बती मूल का है और स्पेशल फ्रंटियर फोर्स में तैनात था। 

क्या हुआ था 29-30 अगस्त को?
29-30 अगस्त की रात पैंगोंग झील के इलाके में चीन के करीब 500 सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। हालांकि, भारतीय सेना और एसएफएफ ने इसे नाकाम कर दिया था। इसके अलावा भारत ने इस इलाके में विवादित क्षेत्र पर बढ़त भी हासिल कर ली। 

Latest Videos

चीन ने तीन दिन में 3 बार की घुसपैठ की कोशिश

  1. 01 सितंबर :  चीनी सेना के 7-8 बड़े वाहनों ने घुसपैठ की कोशिश की। लेकिन चेपूजी कैंप के पास तैनात भारतीय जवानों ने चीनी सेना को आगे नहीं बढ़ने दिया। इसके इलाके में अब भारत ने अपनी सेना तैनात कर दी है। हालांकि, भारतीय सेना ने इसे रूटीन पेट्रोलिंग का हिस्सा बताया। 
  2. 31 अगस्त :  चीनी सेना ने ब्लैक टॉप के पास घुसपैठ करना चाहते थे। लेकिन भारतीय सैनिकों की चेतावनी के बाद वे वापस लौट गए। 
  3. 29-30 अगस्त: 29-30 अगस्त की रात को चीन ने पैंगोंग इलाके में घुसपैठ की कोशिश की थी। लेकिन भारतीय सेना ने जवानों ने चीन की इस कोशिश को नाकाम कर दिया और चीनी सैनिक वापस लौट गए। 

भारत ने दिया जवाब
चीन ने पिछले तीन दिन में तीन अलग अलग इलाकों में घुसपैठ की कोशिश की। लेकिन चीन की हरकतों पर नजर रख रही भारतीय सेना ने हर बार इन कोशिशों को नाकाम कर दिया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts