
Unique Marriage: कहते हैं प्यार अंधा होता है। इसमें न तो जात देखी जाती है, न धर्म, न ही समुदाय या अमीर-गरीब का फर्क। प्यार तो बस दिल से दिल तक पहुंचता है, और जिस किसी के लिए दिल में सच्चा प्यार होता है वह उसे अपना बना लेता है। यह असली प्यार की पहचान है, जो किसी भी बंधन या दीवार को पार कर सकता है। ऐसा ही एक मामला गुजरात से सामने आया है। यहां एक लड़के को फिलीपिन्स की एक लड़की से प्यार हो गया।
सब्जी बेचने वाले लड़के को विदेशी लड़के से प्यार हो गया। दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे को "Hii" और "How are you" जैसे साधारण मैसेज लेकिन कुछ समय बाद दोनों की दोस्ता प्यार में बदल गई। हालांकि, दोनों को एक-दूसरे की भाषा भी ठीक से नहीं आती थी, फिर भी भाषा कभी उनके प्यार के रास्ते में नहीं आई। वे दोनों अंग्रेजी भी पूरी तरह से नहीं बोल पाते थे, लेकिन फिर भी एक-दूसरे से बात करना उन्हें बहुत पसंद था।
लड़के ने अपनी विदेशी गर्लफ्रेंड को इंडिया से एक पार्सल भेजा, जिसमें एक शानदार केक और कुछ सरप्राइज गिफ्ट्स थे। इस खास मौके पर, लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज़ किया, और वे दोनों ऑफिशियली एक-दूसरे के बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड बन गए। दो सालों तक लंबी दूरी की डेटिंग के बाद, लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने की इच्छा जताई और उसके मम्मी-पापा से उसका हाथ मांगने के लिए फिलीपिन्स पहुंच गया। लड़के ने पहले फिलीपिन्स में ईसाई परंपरा के अनुसार हुई, और फिर भारत आने के बाद हिन्दू रीति-रिवाजों के हिसाब से भी शादी की।
यह भी पढ़ें: जब सड़क पर चलते हुए लड़की पर टूट पड़े 8 खूंखार कुत्ते, हैरान कर देगा वीडियो!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्जी बेचने वाले लड़के का नाम पिंटू प्रसाद है, जबकि फिलीपिन्स की रहने वाली लड़की का नाम लिंबजाने मैगडाओ है। पिंटू 22 साल के हैं और उनकी पत्नी 24 साल की है। पिंटू गुजरात के अंकलेश्वर में रहते हैं, जहां उनका परिवार होलसेल में सब्जियां बेचने का काम करता है। वहीं, लिंबजाने होटल मैनेजमेंट से ग्रैजुएट हैं और अपने परिवार के रेस्टोरेंट को चलाने में मदद करती थीं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.