केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने 200 मिलियन डिजिटल नागरिक के digilocker_ind के इस्तेमाल पर बधाई देते हुए कहा-भारत की डिजिटल क्रांति एक नए मुकाम पर पहुंच गई है।
Digilocker 200 million: डिजिटल इंडिया नित नए रिकॉर्ड दर्ज करा रहा है। भारत की डिजिटल क्रांति एक नए मुकाम पर पहुंच गई है। देश में 200 मिलियन डिजिटल नागरिक अपने जरूरी दस्तावेजों को digilocker में सुरक्षित रख रहे हैं। एक क्लिक पर वह दुनिया के किसी कोने से अपने दस्तावेजों को हासिल करने में सक्षम हो सके हैं। डिजिटल लॉकर में डॉक्यूमेंट्स रखने से फाइल्स की सॉफ्ट कॉपी ढोने की झंझट से निजात मिल गया है।
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दी बधाई
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने 200 मिलियन डिजिटल नागरिक के digilocker_ind के इस्तेमाल पर बधाई देते हुए कहा कि भारत की डिजिटल क्रांति एक नए मुकाम पर पहुंच गई है। ट्वीट कर उन्होंने कहा कि digilocker_ind 200 मिलियन डिजिटल नागरिकों को उनके सभी दस्तावेजों तक उनकी उंगलियों पर आसान पहुंच के साथ सशक्त बना रहा है।
इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी की सबसे अधिक फॉलोइंग
Instagram पर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बाद सबसे अधिक फॉलोअर्स वाले भारतीय राजनेता के रूप में योगी आदित्यनाथ लोकप्रिय हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जहां 79.7 लाख फालोअर्स हैं तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह के इस्टाग्राम पर 78 लाख फालोअर्स हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 70 लाख फालोअर्स वाले क्लब में शामिल होने के बाद देश के तीसरे राजनेता बन गए हैं जिनके इंस्टा पर 70 लाख से अधिक फालोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर योगी आदित्यनाथ के विभिन्न कार्यक्रमों के भाषण, उनका विभिन्न शख्सियतों से मिलते हुए फोटो, सहित अन्य तमाम पोस्ट हैं। इंस्टाग्राम पोस्ट पर उनको लाखों में लाइक-कमेंट मिले हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इंस्टाग्राम फालोअर्स की संख्या के आगे विपक्ष के किसी राजनेता की फालोइंग नहीं है। पढ़िए पूरी खबर…