गाजा में फंसे भारतीयों को अभी नहीं निकाला जा सकता, हालात ठीक होने के बाद भारत सरकार उनको वहां से लाएगी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा: गाजा में स्थिति किसी भी एवैक्युवेशन के लिए कठिन है लेकिन अगर हमें मौका मिला तो हम उन्हें बाहर निकाल लेंगे।

नई दिल्ली: गाजा में फंसे भारतीयों को फिलहाल वहां से निकाला नहीं जा सकता है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि गाजा में चार भारतीय हैं और फिलहाल वहां ऐसी स्थिति नहीं है कि भारतीयों को वहां से सुरक्षित निकाला जा सके। स्थितियां अनुकूल होने पर उन्हें प्राथमिकता के स्तर पर वापस लाया जाएगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी जानकारी

Latest Videos

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा: गाजा में स्थिति किसी भी एवैक्युवेशन के लिए कठिन है लेकिन अगर हमें मौका मिला तो हम उन्हें बाहर निकाल लेंगे। चार भारतीय गाजा में हैं जिसमें एक वेस्ट बैंक में फंसा हुआ है। उन्होंने इजराइल पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि गाजा में किसी भी भारतीय के मारे जाने या घायल होने की कोई खबर नहीं है।

इजरायल में एक भारतीय की मौत

दक्षिण इज़राइल के अश्कलोन में एक भारतीय घायल हो गई है। इजरायल और हमास युद्ध के दौरान हुए इस हादसा में घायल महिला अपने पति के साथ वीडियो कॉल पर थी। महिला इजरायल में केयर टेकर का काम करती है। वह 7 अक्टूबर को सब्बाथ और यहूदी अवकाश के दिन हमास के रॉकेटों का शिकार हुई थी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद के सभी रूपों से निपटने के लिए एक साथ आने का भी आग्रह किया।

ऑपरेशन अजय

भारत ने ऑपरेशन अजय के तहत पांच उड़ानों में 18 नेपाली नागरिकों सहित 1,200 लोगों को इज़राइल से वापस लाया है। दिल्ली ने 2000 से 2023 के बीच फ़िलिस्तीन को लगभग 30 मिलियन डॉलर की सहायता भी प्रदान की है।

7 अक्टूबर को हमास ने किया था हमला

शनिवार 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास ने हमला बोला था। हमास ने पांच हजार से अधिक रॉकेट्स छोड़े थे साथ ही सीमा पार से घुसपैठ भी हजारों लड़ाकों ने किया था। घुसपैठियों ने जमकर इजरायल में कत्लेआम मचाया था। इजरायल ने इसके बाद जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। इस कार्रवाई के 9वें दिन इजरायली सेना गाजापट्टी में घुसी। युद्ध का 19 अक्टूबर को 12वां दिन है। पहले 8 दिनों के हवाई हमले में गाजापट्टी पूरी तरह से तहस नहस हो चुका है। 3 दिन पहले गाजा के एक अस्पताल में हमले में कम से कम पांच सौ लोगों की जान चली गई। इजरायल हमास युद्ध में पांच हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। मरने वालों में सबसे अधिक गाजापट्टी के फिलिस्तीनी हैं।

यह भी पढ़ें:

गाजा के अल अहली हास्पिटल में हुए रॉकेट हमले के बाद पीएम मोदी ने फिलिस्तीनी अथॉरिटी से की बात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts