RRTS को Namo Bharat ट्रेन के नाम से जाना जाएगा, भारतीय रेलवे ने किया ऐलान

RRTS ट्रेन, दिल्ली-मेरठ के बीच देश की पहली रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम है जो पूरे एनसीआर को जोड़ेगी।

Namo Bharat train: अमृत भारत रेलवे स्टेशन्स और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के बाद अब भारतीय रेलवे ने नया ऐलान किया है। भारतीय रेलवे ने घोषणा की है कि RRTS ट्रेनें अब नमो भारत ट्रेन के रूप में जानी जाएंगी। RRTS ट्रेन, दिल्ली-मेरठ के बीच देश की पहली रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम है जो पूरे एनसीआर को जोड़ेगी।

20 अक्टूबर को उद्घाटन

Latest Videos

भारत के पहले क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) का उद्घाटन 20 अक्टूबर 2023 को होने वाला है। भारतीय रेलवे ने इस ट्रेन का नाम बदलकर 'नमो भारत' कर दिया है।

एनसीआर को कवर करेगा आरआरटीएस

आरआरटीएस यानी नमो भारत ट्रेन पूरे एनसीआर को कवर करने के लिए निर्माणाधीन है। लेकिन दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का 17 किलोमीटर का प्राथमिकता खंड अभी खोला जाएगा। गाजियाबाद, गुलधर और दुहाई स्टेशनों से गुजरते हुए साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ेगा। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर की आधारशिला 8 मार्च 2019 को प्रधान मंत्री द्वारा रखी गई थी।

आरआरटीएस क्या है?

आरआरटीएस, एक नई सेमी हाईस्पीड हाई-फ्रीक्वेंसी कंप्यूटर रेल सिस्टम है। यह एक हाईस्पीड ट्रेन है। इसकी स्पीड 180 किमी/घंटा है। इंटरस्टेट इस ट्रेन का उद्देश्य, संबंधित डेस्टिनेशन के बीच हर 15 मिनट पर हाईस्पीड ट्रेन की उपलब्धता है। हर पांच मिनट में इन ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने का विकल्प भी है।

8 आरआरटीएस रूट

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आठ आरआरटीएस रूट बनाए जाने हैं। इसमें तीन कॉरिडोर, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर, दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी-अलवर कॉरिडोर और दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर को चरण-I में कार्यान्वयन के लिए प्राथमिकता दी गई है।

इन सुविधाओं से लैस होगी आरआरटीएस

आरआरटीएस ट्रेनें रेगुलर मेट्रो ट्रेनों के समान दिखती हैं। यह कई सुविधाओं से लैस हैं। यात्रियों के जरूरत के हिसाब से हर कोच में सामान रखने के लिए रैक और छोटी-छोटी स्क्रीन होती हैं।

इन आरआरटीएस ट्रेनों में प्रत्येक यात्री के पास कंप्यूटर और मोबाइल डिवाइस के लिए चार्जिंग आउटलेट के साथ-साथ ओवरहेड बैगेज रैक और वाई-फाई की सुविधा होगी। कोच में इमरजेंसी कम्युनिकेशन क्षमता के साथ इसे इंटरनेशनल सेफ्टी स्टैंडर्ड के हिसाब से निर्मित कराया गया है।

यह भी पढ़ें:

पीएमओ का अधिकारी बनकर डॉ.अग्रवाल हेल्थकेयर लिमिटेड के सीईओ को दे रहा था धमकी, मामला सीबीआई तक पहुंचा

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News