दिल्ली एयरपोर्ट पर दौड़ेगी भारत की पहली 'एयर ट्रेन', जानें क्या होगा खास?

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जल्द ही भारत की पहली 'एयर ट्रेन' सेवा शुरू होगी। यह ड्राइवरलेस ट्रेन यात्रियों को विभिन्न टर्मिनलों, पार्किंग और मेट्रो स्टेशनों तक ले जाएगी।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 25, 2024 6:06 AM IST

नई दिल्ली: देश की पहली एयर ट्रेन (ऑटोमेटेड पीपल मूवर-एपीएम) सेवा दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुरू होगी। एयर ट्रेन मेट्रो की तरह बिना ड्राइवर वाली रेल होती है। मौजूदा हवाई अड्डे पर तीन टर्मिनलों के बीच आवाजाही के लिए, फ्लाइट से उतरने के बाद दूसरे इलाकों में जाने के लिए बस पकड़ने या कैब तक पहुँचने के लिए यात्रियों को बस सेवा का इस्तेमाल करना पड़ता था। यह काफी समय लेने वाला काम है।

ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए 2000 करोड़ रुपये की लागत से 7.7 किलोमीटर लंबी एयर ट्रेन व्यवस्था लागू करने का फैसला किया गया है। 2027 में इस व्यवस्था के शुरू होने के साथ ही मौजूदा बस सेवा बंद कर दी जाएगी।

Latest Videos

 

क्या है एयर ट्रेन?:

यह भी अन्य मेट्रो रेल की तरह ही होती है। इसमें सीमित संख्या में डिब्बे होते हैं। पटरियों पर चलती है। यह ड्राइवरलेस रेल पहले से तय ट्रैक पर एक जगह से दूसरी जगह जाती है। जमीन के नीचे या ऊपर पुल पर चलने के कारण आवाजाही में कोई बाधा नहीं आती है। तेज यात्रा संभव है। इनका उपयोग करके दूसरे टर्मिनल, पार्किंग स्थल, कैब पिकअप पॉइंट, होटल तक जाया जा सकता है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts