UP-MP या बिहार नहीं, भारत के 10 सबसे साफ शहर में कर्नाटक के 6 शहर

Published : Dec 08, 2025, 09:49 AM IST
UP-MP या बिहार नहीं, भारत के 10 सबसे साफ शहर में कर्नाटक के 6 शहर

सार

नवंबर की वायु गुणवत्ता रिपोर्ट में शिलांग सबसे साफ और गाजियाबाद सबसे प्रदूषित शहर है। टॉप 10 स्वच्छ शहरों की सूची में कर्नाटक के 6 शहर शामिल हैं। इस दौरान दिल्ली में प्रदूषण दोगुना हो गया।

नई दिल्ली: नवंबर महीने में देश के टॉप 10 साफ और प्रदूषित शहरों की एक लिस्ट जारी हुई है। इसमें कर्नाटक के 6 शहरों ने साफ शहरों की लिस्ट में जगह बनाई है। कोप्पल राज्य में नंबर 1 पर है। वहीं, टॉप 10 प्रदूषित शहरों की लिस्ट में राज्य का कोई भी शहर शामिल नहीं है। सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (CREA) की तैयार की गई रिपोर्ट के लिए 225 शहरों को शामिल किया गया था, जिसमें से 114 शहरों ने अच्छे वायु मानकों को पूरा किया है।

मेघालय का शिलांग सबसे साफ शहर होने के साथ पहले नंबर पर है। बाकी टॉप 10 में सिक्किम का गैंगटोक (2), कर्नाटक का कोप्पल (3), चामराजनगर (4), तमिलनाडु का पलकलैपेरूर (5), शिवमोग्गा (6), केरल का तिरुवनंतपुरम (7), गदग (8), मैसूर (9), और बागलकोट (10) शामिल हैं।

गाजियाबाद की हवा सबसे खराब

उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर बनकर टॉप पर है। बाकी टॉप 10 में नोएडा, बहादुरगढ़, दिल्ली, हापुड़, ग्रेटर नोएडा, बागपत, सोनीपत, मेरठ और रोहतक ने जगह बनाई है।

दिल्ली में प्रदूषण दोगुना

सबसे खराब हवा वाले शहर के तौर पर जाने जाने वाले दिल्ली में नवंबर में वायु प्रदूषण अक्टूबर के मुकाबले दोगुना हो गया। यहां पीएम 2.5 की सांद्रता 215 क्यूबिक माइक्रोमीटर है। अक्टूबर में यह लेवल 107 था।

ये हैं भारत के टॉप 10 साफ शहर

1. शिलांग

2. गैंगटोक

3. पलकलैपेरूर

4. कोप्पल

5. चामराजनगर

6. शिवमोग्गा

7. तिरुवनंतपुरम

8. गदग

9. मैसूर

10. बागलकोट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

वंदे मातरम पर संसद में चर्चा आज: पीएम मोदी दोपहर 12 बजे करेंगे शुरुआत, जानें क्यों हो रही ये बहस
Weather Alert: अगले 5 दिन कोहरा, ठंड का डबल अटैक, दिल्ली से केरल तक का हाल जानिए