श्रीनगर में उतरते वक्त IndiGo की फ्लाइट में मची चीख-पुकार, घोषित करनी पड़ी इमरजेंसी, टूट गई नाक

Published : May 21, 2025, 09:57 PM IST
IndiGo flight

सार

दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट ओलावृष्टि में फंस गई। भयानक टर्बुलेंस के बीच विमान सुरक्षित लैंड हुआ, लेकिन नोज कोन को नुकसान पहुंचा। यात्रियों ने खौफनाक पल कैमरे में कैद किए।

IndiGo flight encountered: नई दिल्ली से श्रीनगर पहुंची इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 को लैंडिंग के समय भारी ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। इसके चलते विमान के नोज कोन को नुकसान पहुंचा है। भयानक टर्बुलेंस के चलते विमान में सवार यात्री चीख-पुकार करने लगे। लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

घटना मंगलवार शाम की है। दिल्ली से श्रीनगर जा रहे इंडिगो के विमान को हवा में बेहद खराब मौसम का सामना करना पड़ा। इसके चलते पायलट को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के सामने इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी थी। फ्लाइट 6E2142 को श्रीनगर के पास पहुंचने पर ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा था। इसके चलते विमान के नोज कोन को नुकसान पहुंचा। पायलट विमान को शाम 6.30 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारने में कामयाब रहे।

विमान के अंदर मौजूद यात्री ने बनाया वीडियो

विमान के अंदर मौजूद एक यात्री ने घटना का वीडियो बनाया था। इसमें दिखाया गया है कि ओले लगातार विमान पर गिर रहे हैं। विमान का केबिन बहुत अधिक हिल रहा था। लोग डरे हुए थे। कुछ लोग चीख रहे थे। विमान के जमीन पर उतरने के बाद उसे “एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड” (AOG) घोषित कर दिया गया। अब मरम्मत के बाद यह उड़ान भरेगा।

 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग