
IndiGo Flight Bomb Threat: Indigo Airline की फ्लाइट में आज मंगलवार (28 मई) को सुबह-सुबह 5 बजे दिल्ली से वाराणसी जाने वाले फ्लाइट में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। प्लेन में बम होने की खबर आग की तरह फैल गई, जिसके बाद फ्लाइट को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़ा करने के बाद एविएशन सिक्योरिटी, डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल स्क्वायड की टीमें मौके पर पहुंचीं। उन्होंने प्लेन की जांच की। इस दौरान अजीब नजारा देखने को मिला, जब यात्री बम की खबर सुनकर खिड़कियों से ही बाहर कूदने लगे।
बताया जा रहा है कि प्लेन के टॉयलेट में बम लिखा हुआ एक नोट मिला था। इसकी जानकारी मिलते ही एयरलाइन स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत एक्शन लिया और इसकी जानकारी एयरपोर्ट अधिकारी को दी। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत पैसेंजरों को फ्लाइट से नीचे उतरने का निर्देश दिया। इस दौरान कई यात्री को प्लेन के इमरजेंसी गेट से निकाला गया, कई लोगों को मुख्य गेट से, वहीं कई लोग डर के मारे खिड़की से ही कूदने लगे। हालांकि, फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित है।
ये भी पढ़ें: 100 गैर-जमानती वारंट और 26 साल का लंबा वक्त, कौन है अखिलेश यादव की पार्टी का नेता? जिसे UP पुलिस ने किया गिरफ्तार
Indigo Airline ने जारी किया बयान
Indigo Airline ने बयान जारी करते हुए जानकारी दी कि दिल्ली से वाराणसी के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट संख्या 62E2211 में बम की धमकी मिली थी। इस दौरान सारे जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सिक्योरिटी की देखरेख प्लेन को एयरपोर्ट के मेन एरिया से दूर किया गया और सारे पैसेंजर को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
ये भी पढ़ें: दुनिया के इस गरीब देश में लैंडस्लाइड ने मचाई तबाही, अब तक 2 हजार लोगों की गई है जान, बेबस नजर आ रही सरकार
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.