
IndiGo Turkish Airlines lease end: भारत सरकार ने तुर्की (Turkey) द्वारा पाकिस्तान (Pakistan) के समर्थन के बाद बड़ा कदम उठाया है। ऑपरेशन सिन्दूर (Operation Sindoor) के दौरान तुर्की की पाकिस्तान के पक्ष में की गई टिप्पणी से नाराज़ केंद्र सरकार ने इंडिगो (IndiGo) को तुर्की एयरलाइंस (Turkish Airlines) के साथ उसका एयरक्राफ्ट लीज एग्रीमेंट खत्म करने का निर्देश दिया है।
फिलहाल, इंडिगो Turkish Airlines से दो Boeing 777 विमानों को डैम्प लीज (Damp Lease) पर संचालित कर रही है। इस लीज की अवधि 31 मई तक थी और इंडिगो ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) से इसे 6 महीने तक बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन सरकार ने यह मांग ठुकरा दी है और स्पष्ट कर दिया है कि अब केवल 31 अगस्त 2025 तक की एक अंतिम मोहलत दी जा रही है।
सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इंडिगो को तुर्की एयरलाइंस से लीज पर लिए गए विमानों के लिए 31.08.2025 तक एक बार की अंतिम छूट दी गई है जिसमें यह शर्त है कि इस अवधि के भीतर लीज समाप्त कर दी जाएगी और आगे कोई विस्तार नहीं दिया जाएगा।
यह कदम तब उठाया गया है जब कुछ हफ्ते पहले ही भारत सरकार ने दिल्ली समेत 9 प्रमुख हवाईअड्डों पर सेवा दे रही तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी Celebi Aviation की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी थी।
इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स (Pieter Elbers) ने कहा कि हम पूरी तरह से भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप काम कर रहे हैं। यदि नियम बदलते हैं तो हम भी अपने ऑपरेशन को उसी के अनुसार ढालेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इंडिगो के 400 से अधिक विमानों के बेड़े में केवल दो विमान ही Turkish Airlines से लीज पर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि हमारे यात्रियों को कोई असुविधा न हो और उनके भरोसे पर खरा उतरें।