इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्टः 2009 में उद्घाटन के सिर्फ 3 मंथ बाद ही धराशायी हो गई थी टर्मिनल 1D की छत

एयरपोर्ट टर्मिनल 1 का निर्माण 2008-09 में हुआ था। पीएम ने इसका उद्घाटन किया था लेकिन उद्घाटन के तीन महीने बाद ही छत गिर गई थी। छत दो घंटे की बारिश भी न सह पायी थी।

 

Dheerendra Gopal | Published : Jun 28, 2024 2:14 PM IST / Updated: Jun 29 2024, 12:27 AM IST

Delhi Airport Terminal 1D collapsed: दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 1 पर शुक्रवार को हुए हादसा में एक जान चली गई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। टर्मिनल 1 पर हुआ यह हादसा पहला नहीं है। दरअसल, इसके उद्घाटन के तीन महीने बाद ही छत गिर गई थी। उस समय भी निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठे थे। एयरपोर्ट टर्मिनल 1 का निर्माण 2008-09 में हुआ था। पीएम ने इसका उद्घाटन किया था लेकिन उद्घाटन के तीन महीने बाद ही छत गिर गई थी। छत दो घंटे की बारिश भी न सह पायी थी।

 

एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 के पिकअप एंड ड्रॉप एरिया में हादसा

शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत गिर गई। इस हादसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट के पिकअप एंड ड्रॉप एरिया में टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा गिर गया। इससे कैब समेत कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना फायर सर्विस डिपार्टमेंट को भी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि टर्मिनल 1 की तरफ छत की शीट और सपोर्ट बीम ढहने के कारण यात्रियों को एयरपोर्ट ड्रॉप और पिक करने वाले क्षेत्र में ये हादसा हुआ। भारी बारिश के कारण ही हादसे की संभावना जताई जा रही है। 

दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर जो छत गिरी है उसका निर्माण 2008-09 के दौरान किया गया था। जीएमआर ने इस काम का ठेका निजी ठेकेदारों को दिया था। घटना के बारे में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने भी एयरपोर्ट के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली हवाई अड्डे पर छत गिरने की घटना पर व्यक्तिगत रूप से निगरानी रख रहे हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री ने दिल्ली एय़रपोर्ट हादसे पर संवेदना जताई। मंत्री ने हादसे में मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजे का ऐलाना किया है। जबकि घायलों को 3-3 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Ladakh T–72 Tank Hadsa: अभ्यास के दौरान नदी में सैलाब, 5 जवान शहीद| Indian Army
Shaktisinh Gohil LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
रिहाई के बाद सबसे पहले माता-पिता से मिले Hemant Soren, दिया बड़ा बयान| Kalpana Soren| Jharkhand
यूट्यूबर Bobby Kataria का तगड़ा घिनौना कांड...राजस्थान समेत तीन राज्यों में रेड कर रही NIA
Delhi के बाद UP पहुंचा Monsoon, लखनऊ में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट