बारिश में बेहाल दिल्ली! कई राजनेताओं घर-मोहल्लों में भरा पानी, शशि थरूर-रामगोपाल यादव जैसे दिग्गज नेताओं को हुई मुश्किल

बारिश में दिल्ली बेहाल हो गई। क्या आम क्या खास हर किसी को परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई बड़े राजनेताओं के घर और इलाकों में इतना पानी भरा रहा कि वे भी परेशान हो गए। 

नई दिल्ली। दिल्ली में बारिश ने गर्मी से तो राहत दे दी लेकिन जगह-जगह सड़कों पर जलभराव की समस्या से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। क्या आम क्या खास हर किसी को सड़कों से गुजरना ही पड़ता है और दिल्ली के रास्ते इस समय तालाब बने हुए हैं। पॉश इलाकों तक में घुटनों तक पानी भरे हुए हैं। हाल ये है कि  आम आदमी की क्या कहें देश के कई बड़े नेताओं के इलाकों में भी इतना पानी भरा हुआ है कि उनका भी घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। 

ओडिशा सांसद भर्तृहरि महताब के इलाके में घुटनों तक पानी
ओडिशा के सांसद भर्तृहरि महताब के दिल्ली स्थित आवास और आसपास के पूरे इलाके में घुटने तक पानी भरा हुआ था। घर के बाहर पैदल निकलने का भी रास्ता नहीं था। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए दिखाया कि पूरे इलाके मेें चारों तरफ घरों में पानी भरा हुआ है। 

Latest Videos

शशि थरूर ने भी शेयर किया वीडियो
लुटियंस दिल्ली में केरल के सांसद शशि थरूर भी क्षेत्र में जलभराव की समस्या से परेशान रहे। यहां उनके बंगले और आसपास दूर-दूर तक सड़कों पर पानी भरा हुआ था। इलाकों में सड़कों पर खड़ी गाड़ी आधी डूबी नजर आ रही है। जलभराव के निकासी की कोई खास व्यवस्था भी नहीं दिख रही है। सरकार को दिल्ली में ड्रेनेज सिस्टम सुधारना चाहिए।

 

 

रामगोपाल यादव को गोद में उठाकर गाड़ी तक ले जाया गया 
सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव के घर के साथ बारिश का पानी पूरे इलाके में भरा हुआ था। घर के सामने घुटने से ऊपर तक पानी भरा हुआ था। जलभराव से परेशान राम गोपाल को दो कार्यकर्ता गोद में उठाकर कार तक ले गए और गाड़ी में बिठाया फिर वह निकल गए। 

आप नेता आतिशी के घर के सामने भी जलभराव
आप नेता आतिशी के घर के सामने भी जलभराव के चलते लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ी। आतिशी की दिल्ली में वाटर क्राइसिस को लेकर अनशन के दौरान तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद से वह हॉस्पिटल में हैं। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: नाव से करनी है गंगा-यमुना की सैर तो जान लें किराया, यात्रियों का है फायदा
दिलजीत दोसांझ को भारत घूमकर समझ आई ये बात, PM Modi ने लगाए ठहाके #Shorts
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक था हाथी-घोड़े और ऊंट पर साधुओं का अंदाज
बालाजी के दरबार में केजरीवाल, बाहर लगे मोदी-मोदी के नारे । Arvind Kejriwal । Balaji Rajasthan