राहुल गांधी ने tweet करके इंदिरा गांधी को दिया 1971 के युद्ध की जीत का श्रेय; भड़क गए यूजर्स; पढ़िए कमेंट्स

1971 में पाकिस्तान (Pakistan 1971) पर भारत की जीत (India Victory) का पूरा श्रेय अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी(Indira Gandhi) को देने के बाद राहुल गांधी सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना कर रहे हैं। राहुल ने एक tweet किया है।

नई दिल्ली. 1971 में पाकिस्तान (Pakistan war) पर भारत की जीत (India Victory) को याद करने के लिए हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस (Vijay Diwas) मनाया जाता है। इस मौके पर सारा देश शहीदों और बहादुर भारतीय सैनिकों को याद कर रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक tweet करके भारत की जीत का पूरा श्रेय अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी(Indira Gandhi) को देने के बाद सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना कर रहे हैं। राहुल ने एक tweet किया है। इसमें उन्होंने लिखा-971 के युद्ध के शहीदों और दिग्गजों को याद करते हुए। भारत ने पूर्व पीएम श्रीमती इंदिरा गांधीजी के कुशल नेतृत्व में लोकतंत्र को बचाने के लिए युद्ध जीता था। जय हिंद।

राहुल गांधी के tweet पर आईं प्रतिक्रियाएं
राहुल गांधी के tweet पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं आई हैं। कुछ प्रतिक्रियाएं संपादित करके प्रकाशित किया जा रहा है...

Latest Videos

#93000 बंदी तो छोड़ दिए, लेकिन पाकिस्तान द्वारा बंदी बनाए गए 50 सैनिकों को मरने के लिए छोड़ दिया गया। यह युद्ध भारत अपने जांबाज सैनिकों की बहादुरी से जीता है न की इंदिरा गांधी की लीडरशिप से।

#This Man made it possible(इस आदमी ने यह संभव बनाया)...दरअसल, कई यूजर्स ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशां को जिक्र करते हुए उन्हें असली हीरो बताया। मानेशां 1971 में भारतीय सेनाध्यक्ष थे।

pic.twitter.com/pE0YXk7ODw

#पाकिस्तान के बंटवारे का श्रेय इंद्राजी, को जाता है, तो भारत के बंटवारे का श्रेय नेहरूजी, को क्यों नहीं ? ये दोहरी और दोगली मानसिकता क्यों ?

#जब कहा जाता है कि पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक, डोकलाम और गालवान संघर्ष के दौरान PLA(चीनी सेना) के खिलाफ जीत मोदी के करिश्माई नेतृत्व के परिणाम थे, तो आप लाल क्यों हो जाते हैं? अगर इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र की रक्षा की, तो यह साथी यहां क्या कर रहा है? नौटंकी बंद करो!

 pic.twitter.com/9KQxgwIItY

#इंदिरा जी ने भारतीय सेना के शौर्य से जीता हुआ युद्ध हरा दिया था! न सिर्फ बंदी सैनिकों को छोड़ा, बल्कि युद्ध में जीता हुआ सारा प्रदेश भी वापस कर दिया। इतना ही नहीं, भारतीय बंदी सैनिकों को छुड़ाने की कोई बात नही की! हमारे सैनिको ने पाक जेलों में आखरी सांस ली!

#इंदिरा जी ने सेना की मदद से बांग्लादेश को अलग किया और वर्तमान कांग्रेस नेताओं ने उन पाक जनरलों को गले लगाया। उनके साथ व्यापार करना चाहते हैं, जो अभी भी खून का खेल खेल रहे हैं और आतंकवाद फैला रहे हैं।

#1971 युद्ध के 50 से ज्यादा भारतीय सैनिक आज भी लापता हैं। जिंदा है या नहीं कोई खबर नहीं।

#1971 के युद्ध से भारत को जो कुछ भी हासिल हुआ था, उसे शिमला समझौता करके इंदिरा जी ने बर्बाद कर दिया। भारतीय सैनिकों की शहादत को व्यर्थ कर दिया था।

#इंदिरा ने जीती हुई जमीन, पकड़े हुए 93000 पाक सैनिक सब छोड़ दिए। भारत के सैनिकों को नहीं छुड़ाया। ऊपर से 1 करोड़ रिफ्यूजी को देश में वोट बैंक बनाकर एंट्री करा दी।

यह भी पढ़ें
Vijay Diwas: 13 वें दिन 93000 पाकिस्तानी सैनिकों ने टेक दिए घुटने, भारत ने ऐसे चटाई थी धूल
Vijay Diwas: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि
Bangladesh War 1971: जब नियाजी सर पकड़कर बोले थे-पिंडी ने मरवा दिया; जानिए 9 महीने 9 दिन चले युद्ध की कहानी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM