
नई दिल्ली। इंडोनेशिया के हैकरों की नजर भारत के 12 हजार से अधिक सरकारी वेबसाइटों पर है। वे इन्हें हैक कर डाटा चुराने की फिराक में हैं। इससे हैकर बड़ा नुकसान कर सकते हैं। इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है।
सरकारी वेबसाइटों को हैक किए जाने के खतरे को देखते हुए गृह मंत्रालय के I4C विभाग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आगाह किया है। I4C ने कहा है कि ऐसी सूचना मिली है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की वेबसाइटों को निशाना बनाया जा सकता है।
I4C ने अधिकारियों से कहा- जरूरी कदम उठाएं
I4C ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के संबंधित अधिकारियों को सलाह दी है कि वे साइबर अटैक को विफल करने के लिए जरूरी कदम उठाएं। हैकर्स डिनायल ऑफ सर्विस (डीओएस) और डिस्ट्रिब्यूटेड डेनियल ऑफ सर्विस (डीओएस) हमलों को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। हैकर्स ऐसी योजना बना रहे हैं जिससे शिकार किए जाने वाले कंप्यूटर नेटवर्क पर अचानक बहुत अधिक ट्रैफिक आएगी। इससे उसके क्रैश होने का खतरा होगा, जिससे सरकारी काम बाधित हो सकते हैं।
अनजान ईमेल पर नहीं करें क्लिक
साइबर सिक्योरिटी फर्म पिंगसेफ के संस्थापक और सीईओ आनंद प्रकाश ने साइबर अटैक से बचने के लिए जरूरी सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सरकारी कर्मचारियों को अनजान ईमेल और लिक्स पर क्लिक नहीं करना चाहिए। इससे उनके विभाग के वेबसाइट की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। इसके साथ ही इस बात को भी पक्का किया जाना चाहिए कि सभी सॉफ्टवेयर अपडेट हों।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.