असम के लोगों को PM ने दी 14,300 करोड़ की सौगात, किया एम्स गुवाहाटी का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को असम के लोगों को 14,300 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी। वह गुवाहाटी के सुरसजई स्टेडियम में बिहू नृत्य देखेंगे। इससे पहले रोड शो करेंगे।

Vivek Kumar | Published : Apr 14, 2023 1:55 AM IST / Updated: Apr 14 2023, 12:58 PM IST

नई दिल्ली/गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को असम के लोगों को 14,300 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी। शाम को वह वसंत उत्सव 'रोंगाली बिहू' के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान 11 हजार कलाकार बिहू डांस करेंगे। पीएम के स्वागत की भव्य तैयारी की गई है। रोड शो में उनकी झलक पाने के लिए हजारों लोग जुट गए हैं। 

 

 

पीएम ने 7,280 करोड़ रुपए की रेलवे परियोजनाओं को देश को समर्पित किया। इससे पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी में सुधार होगा और 700 किलोमीटर की रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण होगा। नरेंद्र मोदी ने 1,123 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए एम्स गुवाहाटी का उद्घाटन किया। इसके साथ ही असम में तीन अन्य मेडिकल कॉलेजों को राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने आईआईटी गुवाहाटी में असम एडवांस्ड हेल्थ केयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट (AAHII) की आधारशिला रखी और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को कार्ड देकर 'आपके द्वार आयुष्मान' अभियान की शुरुआत की।

सुरसजई स्टेडियम में बिहू डांस देखेंगे पीएम

नरेंद्र मोदी शाम को गुवाहाटी के सुरसजई स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां उनके सामने करीब 11 हजार कलाकार बिहू डांस करेंगे। इसके साथ ही एक साथ इतने अधिक कलाकारों द्वारा बिहू डांस किए जाने का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान पीएम नामरूप में 500 टीपीडी मेन्थॉल प्लांट की कमीशनिंग सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री गुवाहाटी हाईकोर्ट के प्लेटिनम जयंती समारोह में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- PM मोदी और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के बीच हुई टेलीफोनिक वार्ता: भारतीय डिप्लोमैट्स की सुरक्षा का दिलाया भरोसा, भारत-यूके 2030 रोडमैप पर बातचीत

शाम चार बजे करेंगे रोड शो
प्रधानमंत्री दोपहर 2:45 बजे गुवाहाटी हाईकोर्ट के प्लेटिनम जयंती समारोह को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री शाम चार बजे रोड शो शुरू करेंगे। वह शाम पांच बजे बिहू कार्यक्रम में हिस्सा लेने सुरसजई स्टेडियम जाएंगे।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में मुस्लिम OBC आरक्षण खत्म किए जाने पर Supreme Court की बोम्मई सरकार को नोटिस, 4 प्रतिशत आरक्षण दूसरे समुदायों को अलॉट कर दिया

Read more Articles on
Share this article
click me!