आंध्र प्रदेश: CM के सम्मान में कुत्ते ने की ऐसी गुस्ताखी कि हो गई पुलिस से शिकायत, कहा- भेज दीजिए जेल

Published : Apr 14, 2023, 06:52 AM ISTUpdated : Apr 14, 2023, 06:53 AM IST
Dog Tearing Down Jagan Reddy Poster

सार

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी का पोस्टर फाड़ने के चलते एक कुत्ते के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि कुत्ते को जेल भेजा जाए।

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) के सम्मान में एक कुत्ते ने ऐसी गुस्ताखी की कि उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी गई है। शिकायत करने वाली महिला ने कहा है कि कुत्ते को उसके जुर्म की सजा मिलनी चाहिए। उसने पुलिस से गुहार लगाई है कि कुत्ते को पकड़कर जेल भेज दीजिए।

दरअसल, कुत्ते ने एक दीवार पर लगाए गए पोस्टर को फाड़कर हटा दिया था। घटना का वीडियो सामने आया था, जिसमें कुत्ता पोस्टर को अपनी दातों से पकड़कर फाड़ता और उसे नीचे फेंकता दिख रहा था। इसके चलते तेलुगु देशम पार्टी की समर्थक दसारी उदयश्री ने विजयवाड़ा के पुलिस स्टेशन में शिकायत दी।

वायरल हुआ 14 सेकंड का वीडियो

इस घटना का 14 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता पहले पोस्टर को सूंघता है। इसके बाद वह उसे दांत से पकड़कर फाड़ने की कोशिश करता है। पोस्टर पकड़ में नहीं आने पर कुत्ता अपने दोनों अगले पैर दीवार पर रखता है और पोस्टर को कुरेदता है। इसके बाद वह पोस्टर को दांत से पकड़कर फाड़ता है और नीचे गिरा देता है।

पोस्टर फाड़ा जाना मुख्यमंत्री का अपमान

अपनी शिकायत में उदयश्री ने कहा कि कुत्ता द्वारा पोस्टर फाड़ा जाना मुख्यमंत्री का अपमान है। कुत्ता और उसे ऐसा करने के लिए उकसाने वालों के खिलाफ जरूर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए। उदयश्री ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके मन में जगन मोहन रेड्डी के लिए सम्मान है। कुत्ता द्वारा सीएम का पोस्टर फाड़ने से उसे काफी दुख हुआ है।

यह भी पढ़ें- विधायक बनने के लिए भाई-भाई में लड़ाई: पूर्व मुख्यमंत्री के दो बेटे आमने-सामने, एक को BJP ने तो दूसरे को कांग्रेस ने दिया टिकट

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश में 'जगन्नान मां भविष्यथू' नाम का नया कार्यक्रम चला रहे हैं। 'जगन्नान मां भविष्यथू' का मतलब जगन अन्ना हमारा भविष्य है। YSRCP द्वारा इसके लिए पूरे राज्य में सर्वेक्षण किया जा रहा है। कुत्ते ने जिस पोस्टर को फाड़ा उसे इसी कार्यक्रम के सिलसिले में दीवार पर लगाया गया था।

यह भी पढ़ें- मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी की सजा पर लगेगी रोक या नहीं? 20 अप्रैल को सुनाया जाएगा फैसला, सूरत कोर्ट में सुनवाई हुई पूरी

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली