मध्य प्रदेशः इनको घड़ियों से है बेपनाह मोहब्बत, जुटा डालीं 650 लाजवाब घड़ियां

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में रहने वाले एक सख्श को अलग-अलग तरह की घड़ियों से प्यार है। इसी का नतीजा है कि आज इनके पास एक-दो नहीं बल्कि 650 घड़ियों का कलेक्शन मौजूद है।
 

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में लड़की के फ्रेम में जड़ी खूबसूरत घड़ियों को देखकर आप भी वाह कर उठेंगे। इंदौर के रहने वाले अनिल भल्ला के पास एंटीक पीस की ऐसी 650 घड़ियां मौजूद हैं। यह घड़ियां 200 साल तक पुरानी हैं। अनिल ने इन्हें रखने के लिए घर में विशेष कमरे का प्रबंध किया है और उसी कमरे में घड़ियों को खूबसूरत ढ़ंग से डिस्प्ले किया गया है।

दादा ने की थी शुरूआत
अनिल बताते हैं कि घड़ियों के कलेक्शन की शुरूआत उनके दादा ने की थी। उस जमाने में उन्होंने कुछ विदेशी घड़ियों को जुटाना शुरू किया। बाद में उनके पिता ने भी यह काम किया और जो भी बेहतर क्वालिटी की घड़ी मिलती, उसको वे पास रखते थे। इनमें से कई घड़ियां ऐसी हैं जो 200 साल से भी ज्यादा पुरानी हैं।

Latest Videos

हर तरह की घड़ियां मौजूद
अनिल बताते हैं कि यहां जो भी घड़ी है, वह विभिन्न मॉडल की हैं। कई तो ऐसी हैं कि उनकी कलाकारी देखते ही बनती है। उन्होंने कहा कि पेंडुलम वाली घड़ी तो है ही. ऐसी भी घड़ी है जिसके अंदर स्टील की बॉल है। इनमें से कुछ हाथ से बनी हैं तो इंपोर्टेट घड़ियां हैं। जहां तक इनके रखरखाव की बात है तो यह काफी मुश्किल काम है। अनिल घड़ियों की मरम्मत के लिए मुंबई व चेन्नई से भी कारीगर मंगाते हैं, ताकि इन्हें सही रखा जा सके।

म्यूजियम भी बनाएंगे
अनिल भल्ला का कहना है कि अगली पीढ़ी के लिए घड़ियों का म्यूजियम तैयार करना चाहते हैं। वे अपने परिवार वालों से कहते हैं कि उनके बाद यदि इन घड़ियों को ठीक से नहीं रख सकते हैं तो इन्हें सुरक्षित लॉक कर दें और फिर म्यूजियम में तब्दील कर दें। अनिल का यह कलेक्शन देखने के लिए लोग घर आते हैं। 2013 में उनका यह काम लिम्का बुक आफ रिकार्ड्स में भी दर्ज किया गया। अनिल को घड़ियों के अलाव पंखे, लैंप और बाइक कलेक्शन का भी शौक है। 

यह भी पढ़ें

जंगली हाथी ने चिता से महिला का शव उठाकर जमीन पर पटका, पैरों से रौंदा, इसी ने उतारा था मौत के घाट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग