
Sonam Raghuvanshi: मेघालय के चर्चित हनीमून मर्डर केस में आरोपी सोनम रघुवंशी को जेल में एक महीना हो गया है। सोनम को अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार है, जो इंदौर का रहने वाला था। इस वक्त सोनम शिलांग जेल में बंद है।
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम के रवैये में अब तक कोई बदलाव नहीं आया है। उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। वह जेल में बाकी लोगों के साथ घुल-मिल गई है और सारे नियमों का पालन कर रही है। वह हर दिन समय पर उठती है और दिनचर्या के अनुसार काम करती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम जेल में किसी से भी अपने पति की हत्या के बारे में बात करती है।सोनम फिलहाल जेल वार्डन के ऑफिस के पास बनी एक बैरक में दो अन्य महिला कैदियों के साथ रह रही है। अभी उसे जेल में कोई काम नहीं दिया गया है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि जल्दी ही उसे सिलाई और दूसरे हुनर सिखाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। जेल में उसे टीवी देखने की सुविधा भी मिल रही है।
जेल नियमों के अनुसार, सोनम को अपने परिवार से बात करने और मिलने की इजाजत है। लेकिन अब तक उसके परिवार का कोई सदस्य न मिलने आया है और न ही उसने फोन के जरिए संपर्क किया है।
राजा रघुवंशी मर्डर केस तब चर्चा में आया जब उनकी शादी के नौ दिन बाद दोनों मेघालय गए थे लेकिन 2 जून को राजा की लाश एक खाई में मिली। जांच में पता चला कि राजा की हत्या की साजिश खुद सोनम ने अपने प्रेमी राज और तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर रची थी।
यह भी पढ़ें: Monsoon Session: एयर इंडिया हादसे पर विमानन मंत्री बोले-रिपोर्ट में पक्षपात नहीं, पश्चिमी मीडिया पर कही ये बात
इसके बाद 7 जून की रात सोनम गाजीपुर के एक ढाबे पर बेहोशी की हालत में मिली। होश में आने के बाद उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। बाद में पुलिस ने उसके प्रेमी राज और बाकी तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.