इंद्राणी मुखर्जी का दावा जिंदा है शीना बोरा, जिसके कत्ल के आरोप में जेल में बंद रही छह साल, बताया कहां आई नजर

जिस बेटी शीना बोरा की हत्या (Sheena Bora murder case) के आरोप में इंद्राणी मुखर्जी छह साल से अधिक समय तक जेल में बंद रही वह जिंदा है। इंद्राणी ने यह दावा अपनी किताब में किया है। उन्होंने कहा है कि शीना को एयरपोर्ट पर देखा गया है।

मुंबई। शीना बोरा जिंदा है। यह वादा उनकी मां इंद्राणी मुखर्जी ने अपनी किताब 'Unbroken: The Untold Story' में किया है। शीना की हत्या के मामले में इंद्राणी छह साल से अधिक समय तक जेल में बंद रहीं। वह जमानत पर बाहर आईं हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 18 मई 2022 को मुखर्जी को जमानत दी थी।

इंद्राणी ने अपनी किताब में लिखा है कि बेटी शीना के साथ उसका रिश्ता बेहद खास था। दोनों एक जैसे दिखते थे। एक जैसा खाना पसंद करते थे। उनके बीच आम मां-बेटी जैसा रिश्ता नहीं था। दोनों के बीच दोस्त जैसा रिश्ता था। शीना इंद्राणी के माता-पिता के साथ बड़ी हुई थी। इसलिए वह उन्हें अपने माता-पिता की तरह मानती थी।

Latest Videos

इंद्राणी ने बताया बेटी शीना के साथ बहन जैसा था उसका नाता

इंद्राणी ने बताया है कि वह शीना के साथ अपने कपड़े और गहने तक शेयर करती थी। उन्होंने लिखा, "मैं 21 साल के बच्चे के माता-पिता बनने की चुनौतियों के बारे में नहीं जानती थी। जैसे ही मैंने शांत मां की भूमिका निभाना बंद किया और सख्त बनी तो चीजें बदल गईं। मुखर्जी ने दावा किया कि उन्होंने शीना के सामने कभी अपना गुस्सा जाहिर नहीं किया।"

शीना पर भरोसा करती थी इंद्राणी

इंद्राणी ने लिखा कि वह शीना पर भरोसा करती थी। उन्होंने लिखा, "शीना मेरी बेटी थी जो कुछ भी गलत नहीं कर सकती थी। मैंने उसके साथ एक वयस्क की तरह व्यवहार किया। उसके फैसलों का सम्मान किया। जब उसने संपर्क में नहीं रहने का फैसला किया तो मैंने उसके निर्णय का सम्मान किया। मुझे पता था कि उसे बदनाम करने से हम कहीं नहीं पहुंचेंगे।"

मुंबई पुलिस ने 25 अगस्त 2015 को इंद्राणी को शीना की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस संबंध में इंद्राणी ने लिखा, "शीना के बारे में क्या? मुझपर आरोप लगे कि मैंने खुद अपनी बेटी का गला घोंट दिया। शीना और मेरी आत्मा एक ही है। हमने एक ही दर्द सहा।"

गुवाहाटी हवाई अड्डे पर दिखी शीना

चौंकाने वाला दावा करते हुए इंद्राणी ने लिखा, "मेरी दोस्त सवीना ने शीना को गुवाहाटी हवाई अड्डे पर देखा। यह बात पता चलने के बाद से मैं शांति में हूं। सवीना वकील है। हमें हवाई अड्डे से शीना की फुटेज मिल गई। यह जानकारी सामने आने के बाद मेरे अंदर कुछ बदलाव आया। जिस व्यक्ति की हत्या का आरोप मुझपर है वह बाहर है, जबकि मैं जेल में सड़ रही थी। वह खुलकर सामने क्यों नहीं आई? मुझे नहीं पता। मुझे यकीन है कि कुछ दबाव हैं जो उसे रोक रहे हैं। यह दूसरी बार है जब मुझे बताया गया है कि शीना जीवित है।"

यह भी पढ़ें- भरतपुर की कातिल लेडी कांस्टेबल: पहले पति की हत्या फिर दफना दी लाश...साथी जवान के इश्क में हुई अंधी

इंद्राणी ने लिखा, “जब मैं जेल में थी तब बायकुला जेल के एक कैदी ने भी दावा किया था कि उसने शीना को कश्मीर में देखा था। वह एक महिला सरकारी अधिकारी थीं। मैंने अपनी वकील सना (रईस खान) के माध्यम से इसकी जांच सीबीआई से कराने का आग्रह किया। विशेष सीबीआई जज एसपी नाइक निंबालकर ने एएआई को गुवाहाटी हवाईअड्डे के बोर्डिंग गेट के पास 5 जनवरी की सुबह 5.30 से 6 बजे के बीच की फुटेज सौंपने का निर्देश दिया है। मुझे महसूस हो रहा था कि शीना जीवित है और बाहर है।”

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा