मोदी राज में बही विकास की बयार, पिछड़े इलाकों में अधिक तेजी से हुआ निर्माणकार्य: रिसर्च

Published : Feb 29, 2024, 12:03 PM ISTUpdated : Feb 29, 2024, 12:20 PM IST
Shamika Ravi

सार

अर्थशास्त्री शमिका रवि ने Politics in Action नाम का रिसर्च किया है। उन्होंने बताया है कि पीएम नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल में देश में आधारभूत ढांचा तेजी से बढ़ा है। पिछड़े इलाकों में अधिक विकास हुआ है।

नई दिल्ली। अर्थशास्त्री शमिका रवि ने Politics in Action नाम का रिसर्च किया है। उन्होंने इसे वीडियो द्वारा विस्तार से समझाया है। उनके वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर न्यू इंडिया जंक्शन नाम से हैंडल से पोस्ट किया गया है।

वीडियो में शमिका रवि ने बताया है कि रिसर्च में UPA (2) और NDA सरकार के कार्यकाल में हुए विकास का तुलनात्मक अध्ययन किया गया है। रिसर्च में यह जानने की कोशिश की गई है कि UPA (2) के पांच साल और नरेंद्र मोदी सरकार के 10 साल के दौरान देश में कितना विकास हुआ। देश का आधारभूत ढांचा कितना बढ़ा।

 

 

शमिका रवि ने बताया कि रिसर्च के लिए यूरोपियन कमीशन के उपग्रह से दिन के समय ली गई हाई रेजोल्यूशन तस्वीरों के डेटा का इस्तेमाल किया गया है। वीडियो में शमिका ने कोलकाता की तस्वीर दिखाई। इसमें कोलकाता के बिल्ट अप एरिया को दिखाया गया था। शमिका ने बताया कि उपग्रह से ली गई तस्वीर के डेटा को चुनाव आयोग के डेटा के साथ मिलाकर अध्ययन किया गया।

मोदी सरकार के कार्यकाल में 3.3 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा आधारभूत ढांचा

शमिका रवि ने बताया कि यूपीए 2 के दौरान 2010-2015 तक ग्राउंड लेवल पर 2.8 फीसदी की रफ्तार से सड़क, घर और अन्य आधारभूत ढांचे का निर्माण हुआ। वहीं, मोदी सरकार के दौरान 2015-2020 तक 3.3 फीसदी की रफ्तार से आधारभूत ढांचे का निर्माण हुआ। मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल के दौरान देश के पिछड़े इलाके में अधिक तेजी से विकास हुआ। बता दें कि शमिका रवि प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य हैं।

नोट- रिसर्च के बारे में अधिक जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देखें।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया