INS चेन्नई ने किया ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण, अब नौसेना लगा सकेगी 450 किमी तक निशाना

Published : Oct 18, 2020, 01:02 PM ISTUpdated : Oct 19, 2020, 07:29 PM IST
INS चेन्नई ने किया ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण, अब नौसेना लगा सकेगी 450 किमी तक निशाना

सार

भारतीय नौसेना ने रविवार को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया है। नौसेना ने यह परीक्षण स्वदेशी स्टील्थ डिस्ट्रॉयर आईएनएस चेन्नई से किया है। परीक्षण के दौरान मिसाइल ने अरब सागर में एक लक्ष्य पर निशाना लगाया है।

नई दिल्ली. भारतीय नौसेना ने रविवार को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया है। नौसेना ने यह परीक्षण स्वदेशी स्टील्थ डिस्ट्रॉयर आईएनएस चेन्नई से किया है। परीक्षण के दौरान मिसाइल ने अरब सागर में एक लक्ष्य पर निशाना लगाया है।

परीक्षण से पहले नौसेना द्वारा मिसाइल को उच्च-स्तरीय और अत्यंत जटिल युद्धाभ्यास के लिए तैयार किया गया। इसके बाद लक्ष्य को सटीकता के साथ सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया। ब्रह्मोस प्राइम स्ट्राइक हथियार के रूप में नेवल सर्फेस लक्ष्यों को लंबी दूरी तक निशाना बनाकर युद्धपोतों की विजय सुनिश्चित करेगा। ब्रह्मोस मिसाइल को भारत और रूस के संयुक्त उपक्रम के तहत विकसित किया गया है। 

जमीन से भी हो सकती है लॉन्च

मालूम हो कि ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल 400 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक के लक्ष्य को निशाना बनाकर ध्वस्त कर सकती है। ब्रह्मोस एक रैमजेट सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है जिसे पनडुब्बी, युद्धपोत, लड़ाकू विमानों और जमीन से लॉन्च किया जा सकता है। 

टारगेट क्षमता को बढ़ाया गया

इस मिसाइल की शुरुआत में रेंज 290 किलोमीटर थी। हालांकि अब इसकी क्षमता को बढ़ाकर 400 किलोमीटर से ज्यादा कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल 450 किलोमीटर से अधिक दूरी तक दुश्मन के टारगेट को तबाह कर सकती है। 

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग