अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: जंग के दौरान दुश्मन पर कहर बरपाने वाले युद्धपोत पर नौ सैनिकों ने किया योग

भारत से करीब 13 हजार किलोमीटर दूर प्रशांत महासागर में मौजूद युद्धपोत आईएनएस सतपुरा (INS Satpura) पर नौ सैनिकों ने योग किया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर यहां कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस सतपुरा (INS Satpura) पर नौ सैनिकों ने योग किया। यह युद्धपोत अभी प्रशांत महासागर में है। यह अपने बेस पोर्ट विशाखापत्तनम से करीब 13 हजार किलोमीटर दूर है। पोत पर पोस्टर मेकिंग और निबंध प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।

आईएनएस सतपुड़ा RIMPAC-22 में भाग लेने के लिए प्रशांत महासागर में है। RIMPAC-22 सबसे बड़े बहुपक्षीय नौसेना अभ्यासों में से एक है। इसमें भारतीय नौसेना INS सतपुड़ा, एक P8I समुद्री गश्ती विमान और एक तट दल के साथ भाग ले रही है। योग जहाज पर रहने वाले नौ सैनिकों की दिनचर्या का एक अभिन्न अंग है। लंबे समय तक तैनाती के दौरान समुद्र में बेहतर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जवान नियमित रूप से योग करते हैं।

Latest Videos

स्टील्थ फ्रिगेट है आईएनएस सतपुड़ा 
बता दें कि आईएनएस सतपुड़ा एक गाइडेड मिसाइल स्टील्थ फ्रिगेट है। इसे हवा, जमीन और पानी में मौजूद दुश्मन के टारगेट को नष्ट करने के लिए मिसाइल और टारपिडो से लैस किया गया है। इसे जंग के दौरान दुश्मन पर कहर बरपाने के लिए बनाया गया है। 6 हजार टन डिस्प्लेसमेंट वाले इस पोत को पूरी तरह से भारत में बनाया गया है। यह विशाखापत्तनम में स्थित पूर्वी बेड़े का एक फ्रंटलाइन युद्धपोत है। स्टील्थ फीचर से लैस होने के चलते इसका पता लगाना कठिन होता है। आईएनएस सतपुड़ा को भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उत्सव से जुड़े कार्यक्रमों के हिस्से के रूप में लंबी दूरी की परिचालन तैनाती का काम सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें- 10 तस्वीरों में देखें लद्दाख से सिक्किम तक बर्फ से ढंकी चोटियों पर भारतीय सेना के हिमवीरों ने कैसे किया योग

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रमों में भारतीय सेना के जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। आईटीबीपी के जवानों ने लद्दाख से लेकर सिक्किम तक बर्फ से ढंकी हिमालय की चोटियों पर योग किया है। सिक्किम में भारत-चीन सीमा पर तैनात जवानों ने 17000 फीट की ऊंचाई पर योग किया।

यह भी पढ़ें-  हिमवीरों का योगाभ्यास... 8 वें योगा डे पर डेडिकेट किया सॉन्ग, देखें ITBP के जवानों का Video

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts