Agnipath scheme: तीनों सेनाओं के प्रमुख के साथ बैठक करेंगे PM नरेंद्र मोदी, विरोध प्रदर्शन पर होगी बात

अग्निपथ योजना (Agnipath scheme) के खिलाफ देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीनों सेनाओं के प्रमुख से अलग-अलग मिलेंगे। तीनों सेनाओं ने अग्निवीरों की भर्ती शुरू करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लायी गई स्कीम अग्निपथ (Agnipath scheme) के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए। इस मामले को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक करने वाले हैं। आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के प्रमुख इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री को जानकारी देंगे। तीनों सेना प्रमुख प्रधानमंत्री से अलग-अलग मिलेंगे। 

सूत्रों के अनुसार नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार पहले पीएम मोदी से मिलेंगे। आर्मी, नेवी और एयरफोर्स ने पहले ही अग्निवीरों की भर्ती शुरू करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सेना की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अगले महीने से आवेदकों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। सेना ने कहा कि अग्निवीर भारतीय सेना में एक अलग रैंक बनाएंगे। यह किसी भी अन्य मौजूदा रैंक से अलग होगा। उन्हें चार साल की सेवा अवधि के दौरान प्राप्त गुप्त जानकारी का खुलासा करने से भी रोका जाएगा।

Latest Videos

अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में होंगी 83 भर्ती रैलियां
अग्निपथ योजना के तहत सेना की कुल 83 भर्ती रैलियां अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में पूरे भारत में होंगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों सेना प्रमुख प्रधानमंत्री को अग्निपथ योजना के साथ-साथ इसके कार्यान्वयन के लिए उनकी योजना के बारे में जानकारी देंगे। इस दौरान नई सैन्य भर्ती योजना के खिलाफ कई राज्यों में व्यापक विरोध पर भी बात हो सकती है। 

यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- कोई फैसला सुनाने से पहले सुनें हमारी बात

बता दें कि नई योजना के तहत भर्ती होने वाले जवानों को 'अग्निवीर' के रूप में जाना जाएगा। 75 फीसदी जवानों को चार साल बाद सेना से निकाले जाने को लेकर इस योजना की आलोचना हो रही है। वहीं, सरकार इसका पुरजोर बचाव करती रही है। सरकार का कहना है कि इससे सेना में युवाओं को शामिल होने का अवसर मिलेगा। सेना की कार्य क्षमता में सुधार होगा। इस योजना के तहत 17.5 से 21 साल के युवाओं को चार साल के लिए सशस्त्र बलों में भर्ती किया जाएगा। इनमें से 25 फीसदी को स्थायी नौकरी मिलेगी। सरकार ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए 2022 में भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया है।

यह भी पढ़ें-  Agnipath scheme पर Navy chief ने किए कई खुलासे, बताया क्यों सैन्य बलों की आयु प्रोफाइल कम किया जा रहा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live