आईएनएस सूरत एक उन्नत स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक है जिसका निर्माण भारतीय नौसेना के लिए प्रोजेक्ट 15बी (विशाखापत्तनम श्रेणी) के तहत किया जा रहा है। गुजरात के ऐतिहासिक बंदरगाह शहर सूरत के नाम पर रखा गया यह जहाज भारत की बढ़ती नौसैनिक ताकत और स्वदेशी जहाज निर्माण क्षमता का प्रतीक है।