
लखनऊ में रहस्यमयी मौतें! प्रेरणा स्थल के पास 160 से ज्यादा भेड़ें कैसे मरीं?
लखनऊ के प्रेरणा स्थल के पास घैला क्षेत्र में बड़ी संख्या में भेड़ों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है। अब तक 160 से 170 भेड़ों के मरने का दावा किया जा रहा है। यह मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।स्थानीय लोगों और भेड़ चराने वालों के अनुसार, भेड़ें उस मैदान में चर रही थीं जहां किसी कार्यक्रम के बाद खाना और पैकेट फैले हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं चीजों को खाने से भेड़ों की तबीयत बिगड़ी और मौत हुई।