
हैदराबाद। फिल्म KGF Chapter 2 के रॉकी भाई की नकल ने हैदराबाद के एक 15 साल के लड़के की जान खतरे में डाल दी। युवक ने एक बार में पूरी पैकेट सिगरेट पी लिया। इसके चलते उसे तेज खांसी और सांस लेने में परेशानी हो गई। उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली।
युवक ने एक दिन में फिल्म KGF Chapter 2 तीन बार देखा। इस दौरान वह फिल्म के लीड कैरेक्टर रॉकी भाई से इस कदर प्रभावित हुआ कि उसी की नकल में एक पूरी पैकेट सिगरेट पी लिया। इसके चलते वह गंभीर रूप से बीमार हो गया। उसे गले में तेज दर्द और खांसी होने लगी। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। शनिवार को हैदराबाद के सेंचुरी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि किशोर का सफलतापूर्वक इलाज किया गया। इसके साथ ही उसकी काउंसलिंग भी की गई है।
फिल्म कैरेक्टर से प्रभावित हो जाते हैं किशोर
हॉस्पिटल के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ रोहित रेड्डी पथुरी ने कहा कि किशोर आसानी से 'रॉकी भाई' जैसे फिल्म कैरेक्टर से प्रभावित हो जाते हैं। यह युवक भी फिल्म के कैरेक्टर से बहुत अधिक प्रभावित हो गया था। उसने नकल की और सिगरेट का पूरा पैकेट पीकर बीमार हो गया। फिल्में हमारे समाज को बहुत अधिक प्रभावित करती हैं। फिल्म निर्माताओं और एक्टरों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वे सिगरेट पीने या तंबाकू चबाने या शराब पीने को ग्लैमराइज न करें।
यह भी पढ़ें- दूसरे धर्म के प्रेमी संग 2 माह पहले घर से भागी थी युवती, घर में मिली खून से लथपथ लाश, पिता ने सुनाई झूठी कहानी
धूम्रपान से होती हैं किई बीमारियां
डॉ रोहित रेड्डी ने कहा कि किशोरों के माता-पिता को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे इस बात पर नजर रखें कि उनके बच्चे क्या कर रहे हैं। उन्हें इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि किन बातों का असर उनके बच्चों पर हो रहा है। माता-पिता तंबाकू धूम्रपान और शराब के सेवन से बचने के लिए अपने बच्चों को जागरूक करें। धूम्रपान से कई तरह की बीमारियों का खतरा होता है। इसके कारण श्वसन संबंधी बीमारियां, शारीरिक फिटनेस में कमी और फेफड़ों का विकास प्रभावित होता है।
यह भी पढ़ें- गंभीर आरोप लगा अपनी ही कंपनी से CEO अंकिती बोस को कर दिया गया बाहर, अब सोशल मीडिया पर मिल रही रेप की धमकी
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.