आर्मी की चिनार कॉर्प्स के इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट बहाल, 28 जनवरी काे बिना बताए कर दिए गए थे सस्पेंड

Published : Feb 09, 2022, 03:25 PM ISTUpdated : Feb 09, 2022, 03:26 PM IST
आर्मी की चिनार कॉर्प्स के इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट बहाल, 28 जनवरी काे बिना बताए कर दिए गए थे सस्पेंड

सार

सूत्रों के मुताबिक, 28 जनवरी से अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया गया था। चिनार कॉर्प्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जहां 43,400 फॉलोअर्स हैं, वहीं फेसबुक अकाउंट पर 24,300 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इन अकाउंट्स के माध्यम से सेना की यह कोर लोगों को झूठी सूचनाओं और भ्रमित करने वाली जानकारियों से अवगत कराती है। 

नई दिल्ली। भारतीय सेना (Indian Army) के चिनार कॉर्प्स (Chinar Corps) के फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम सोशल मीडिया हैंडल को फेसबुक व इंस्टाग्राम (Facebook & Instagram) ने एक सप्ताह से ज्यादा समय से बंद कर रखा। मंगलवार को यह जानकारी सेना की तरफ से सामने आई थी। हालांकि बुधवार को मीडिया में खबर आने के बाद यह हैंडल और पेज रीस्टोरी कर दिए गए। बताया जा रहा है कि चिनार कॉर्प्स के फेसबुक पेज को फिर से एक्टिव किया जा रहा है और कुछ ही घंटों में इसे बहाल भी कर दिया जाएगा।  

सोशल मीडिया अकाउंट्स से लोगों से जुड़ती है सेना
इंडियम आर्मी ने यह फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज इसलिए बनाए थे ताकि सीमा पर फैलाए जा रहे झूठ को प्रोपेगेंडा को रोकने व नागरिकों को कश्मीर घाटी की वास्तविक हालात के बारे में जानकारी दे सकें। लेकिन दोनों हैंडल बिना कोई कारण बताए सस्पेंड कर दिए गए थे। इसके बाद सेना ने इस संबंध में फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा से बातचीत भी की थी। बताया जाता है कि अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से चिनार कॉर्प्स भी कश्मीरियों तक पहुंच गया और स्थानीय आबादी के बीच कई कल्याणकारी पहलों के बारे में जागरूकता फैलाई हैं। 

यह भी पढ़ें  Hijab controversy: देशभर में समर्थन व विरोध में उठे सुर;कर्नाटक के मंत्री बोले-विवाद के पीछे कांग्रेस का हाथ

इन अकाउंट्स पर सेना के हजारों फॉलोअर
सूत्रों के मुताबिक, 28 जनवरी से अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया गया था। चिनार कॉर्प्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जहां 43,400 फॉलोअर्स हैं, वहीं फेसबुक अकाउंट पर 24,300 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सेना के सूत्रों ने कहा कि सेना के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए जाने से पहले सभी प्रकार की सामग्री की कई स्तरों पर कड़ाई से जांच की जाती है। 

लिंक फॉलो करने पर ये मैसेज आ रहा था
कश्मीर में भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज को ब्लॉक कर दिया गया था। इन पेज पर विजिट करने पर एक मैसेज दिख रहा था, जिसमें लिखा है कि - जिस लिंक को आप फॉलो कर रहे हैं वो या तो गलत है या उस पेज को हटा दिया गया है। 

यह भी पढ़ें  प्रियंका गांधीजी कोई एक लड़की बताइए, जो बिकिनी में स्कूल जाती हो, मलाला को याद दिलाई 'बुर्के वाली शटलकॉक' 
हिजाब विवाद में हिंदू-मुस्लिम रंग, जमीयत ने अल्लाहु अकबर के नारे लगाने वाली लड़की को 5 लाख देने की घोषणा की

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा