फिट इंडिया क्विज और मूवमेंट: पहले फेज में 13500 से अधिक स्कूल हुए शामिल; विजेताओं को मिलेंगे 3.25 Cr के इनाम

फिट इंडिया क्विज ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का हिस्सा है और इसका उद्देश्य छात्रों को फिटनेस और खेलों के बारे में अपने ज्ञान का प्रदर्शन करने के लिए एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है। इसकी शुरुआत सितंबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी।

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2022 2:35 AM IST / Updated: Feb 12 2022, 08:06 AM IST

नई दिल्ली. ट इंडिया क्विज ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का हिस्सा है और इसका उद्देश्य छात्रों को फिटनेस और खेलों के बारे में अपने ज्ञान का प्रदर्शन करने के लिए एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है। इस क्विज में पुरस्कार राशि के रूप में 3.25 करोड़ रुपये रखे गए हैं, जो कि इस क्विजके विभिन्न चरणों में विजेता स्कूलों और छात्रों को प्रदान किए जाएंगे। इस क्विज के प्रारंभिक दौर में 13,502 स्कूलों के कुल 36,299 छात्रों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें-16 मार्च तक देखा जा सकेगा राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन; ऑनलाइन बुकिंग से मिलेगी एंट्री

Latest Videos

सितंबर, 2021 में हुई थी शुरुआत
फिट इंडिया क्विज, जोकि भारत का पहला स्कूल स्तर का फिटनेस और स्पोर्ट्स क्विज है, को सितंबर 2021 में फिटनेस और खेल को युवाओं की जीवनशैली का एक हिस्सा बनाने और भारत के समृद्ध खेल इतिहास के बारे में जागरूकता पैदा करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप शुरू किया गया था। केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने इसका शुभारंभ किया था। यह देशव्यापी क्विज अभी राज्य चरण (स्टेट राउंड) में  है। फिटनेस और खेल से संबंधित अपनी तरह के इस पहले क्विज के 25 जनवरी को समाप्त हुए प्रारंभिक दौर में देशभर के 13,502 स्कूलों के कुल 36,299 छात्रों ने भाग लिया। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के खेल विभाग की सचिव सुजाता चतुर्वेदी ने कल नई दिल्ली में मीडिया को इस क्विज के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान, खेल विभाग के संयुक्त सचिव अतुल सिंह और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-भारत की कई बेहतरीन और लोकप्रिय किताबें अंग्रेजी के अलावा अब चीनी और रूसी भाषा में भी उपलब्ध; ये रही लिस्ट

जानिए क्या है इसका उद्देश्य
क्विज के बारे में बोलते हुए चतुर्वेदी ने कहा, “फिट इंडिया क्विज, फिट इंडिया मूवमेंट को मजबूत करने की दिशा में एक कदम है। पहली बार आयोजित होने वाले इस फिट इंडिया क्विज का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों के बीच फिट इंडिया मूवमेंट के संदेश का प्रचार करना और भारत के समृद्ध खेल इतिहास के बारे में छात्रों में जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने कहा, “फिट इंडिया क्विज भारत की आजादी के 75वें साल का जश्न मनाने के लिए केन्द्र सरकार की ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पहल का हिस्सा है और इसका उद्देश्य छात्रों को फिटनेस और खेल के बारे में अपने ज्ञान का प्रदर्शन करने के लिए एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है। यह सरकार द्वारा अपनी तरह की पहली और सबसे बड़ी पहल है।”

यह भी पढ़ें-Uttarakhand martyrs' Calendar का गडकरी ने किया विमोचन, पूर्व CDS Bipin Rawat को किया गया समर्पित

यह भी जानें
केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक के साथ दिल्ली के प्रतिष्ठित ध्यानचंद स्टेडियम से भारत की पहली फिट इंडिया क्विज का शुभारंभ किया था। इस पहल का शुभारंभ करने के क्रम में वे कुछ स्कूली छात्रों के साथ वर्चुअल माध्यम सेटोक्यो ओलंपिक के पदक विजेता नीरज चोपड़ा और पीवी सिंधु से जुड़े, जिन्होंने एक संक्षिप्त क्विज में भाग लिया।

यह भी पढ़ें-देश में धरोहरों के संरक्षण के लिए सरकार कर रही हरसंभव प्रयास, लंबे समय बचाएंगे अपनी विरासत- जी. किशन रेड्डी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान