भारत की इकोनॉमी बचाने पेश है मोदी गुल्लक; इसमें 1 लाख रुपए तक की कर सकते हैं बचत

Published : Jul 14, 2021, 10:27 AM IST
भारत की इकोनॉमी बचाने पेश है मोदी गुल्लक; इसमें 1 लाख रुपए तक की कर सकते हैं बचत

सार

भारत की अर्थव्यवस्था अभी ठीक हालत में नहीं है। खासकर; कोरोनाकाल में और भी बुरा असर पड़ा है। खैर; जो होगा अच्छा होगा कि तर्ज पर बिहार के एक कुम्हार ने मोदी गुल्लक बनाई है। मकसद लोगों को बचत की प्रेरणा देना।

मुजफ्फरपुर. विशेषज्ञ और विपक्षी मानते हैं कि  नोटबंदी के बाद से देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। कोरोनाकाल में हालत सुधर नहीं सके। इसी बीच लोगों को बचत की प्रेरणा देने बिहार के मुजफ्फरपुर के एक कुम्हार ने मोदी गुल्लक बनाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

जनता कर्फ्यू के बाद लिया फैसला
मूर्तिकार जयप्रकाश ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि जनता कर्फ्यू के दौरान उन्हें यह आइडिया आया। इसका मकसद लोगों को बचत की प्रेरणा देना है। इस गुल्लक में 1 लाख रुपए तक की बचत की जा सकती है।

एक महीने का समय लगा
इस आइडिया पर काम करने में जयप्रकाश को करीब एक महीने का समय लगा। वे मोदी को बेहतरीन प्रधानमंत्री मानते हैं। जयप्रकाश मोदी के बड़े प्रशसंक हैं। वे पहले भी मोदी की मूर्ति बनाने के लिए जाने जाते हैं। 

pic.twitter.com/iKTzwUUgLJ

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट का 5वां दिन: चेन्नई–हैदराबाद में 200+ फ्लाइट्स कैंसिल-आखिर एयरलाइन में चल क्या रहा है?
गोवा नाइटक्लब आग: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक के खिलाफ वारंट जारी-क्या नियमों की अनदेखी थी?