भारत की इकोनॉमी बचाने पेश है मोदी गुल्लक; इसमें 1 लाख रुपए तक की कर सकते हैं बचत

Published : Jul 14, 2021, 10:27 AM IST
भारत की इकोनॉमी बचाने पेश है मोदी गुल्लक; इसमें 1 लाख रुपए तक की कर सकते हैं बचत

सार

भारत की अर्थव्यवस्था अभी ठीक हालत में नहीं है। खासकर; कोरोनाकाल में और भी बुरा असर पड़ा है। खैर; जो होगा अच्छा होगा कि तर्ज पर बिहार के एक कुम्हार ने मोदी गुल्लक बनाई है। मकसद लोगों को बचत की प्रेरणा देना।

मुजफ्फरपुर. विशेषज्ञ और विपक्षी मानते हैं कि  नोटबंदी के बाद से देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। कोरोनाकाल में हालत सुधर नहीं सके। इसी बीच लोगों को बचत की प्रेरणा देने बिहार के मुजफ्फरपुर के एक कुम्हार ने मोदी गुल्लक बनाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

जनता कर्फ्यू के बाद लिया फैसला
मूर्तिकार जयप्रकाश ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि जनता कर्फ्यू के दौरान उन्हें यह आइडिया आया। इसका मकसद लोगों को बचत की प्रेरणा देना है। इस गुल्लक में 1 लाख रुपए तक की बचत की जा सकती है।

एक महीने का समय लगा
इस आइडिया पर काम करने में जयप्रकाश को करीब एक महीने का समय लगा। वे मोदी को बेहतरीन प्रधानमंत्री मानते हैं। जयप्रकाश मोदी के बड़े प्रशसंक हैं। वे पहले भी मोदी की मूर्ति बनाने के लिए जाने जाते हैं। 

pic.twitter.com/iKTzwUUgLJ

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक
22 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: जम्मू में पलटी सेना की गाड़ी, सोना-चांदी सस्ते