Delhi MCD Polls: बीजेपी का दावा- 250 में से 170 सीटों पर मिलेगी जीत

Published : Nov 28, 2022, 07:02 PM IST
Delhi MCD Polls: बीजेपी का दावा- 250 में से 170 सीटों पर मिलेगी जीत

सार

इंटरनल सर्वे के हवाले से बीजेपी ने दावा किया है कि उसे दिल्ली नगर निगम चुनाव में 170 सीटों पर जीत मिलेगी। दिल्ली एमसीडी के 250 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं।   

नई दिल्ली। दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD polls) में भाजपा ने 250 में से 170 सीटों पर जीत मिलने का दावा किया है। पार्टी के सीनियर लीडर ने इंटरनल सर्वे के हवाले से कहा कि हम 170 सीटों पर जीतने जा रहे हैं। 

दिल्ली बीजेपी मीडिया हेड हरीश खुराना ने कहा कि 13 नवंबर से 25 नवंबर के बीच सर्वे कराया गया था। इसमें 43,750 मतदाताओं से बातचीत की गई। सभी 250 वार्डों में किए गए सर्वे से पता चलता है कि भाजपा 170 सीटें जीतने जा रही है। 150 वार्ड ऐसे हैं, जहां भाजपा बहुत मजबूत स्थिति में है, जबकि 20-25 अन्य वार्ड हैं जहां पार्टी को अन्य दलों पर बढ़त है।

केजरीवाल ने किया है 200 सीटें जीतने का दावा
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि एमसीडी चुनाव में बीजेपी 180 वार्डों में जीत हासिल करेगी। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि उनकी पार्टी एमसीडी चुनाव में 200 वार्डों में जीत हासिल करेगी। बीजेपी 20 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी।

यह भी पढ़ें- सत्येंद्र जैन ने वापस ली ईडी के खिलाफ अपनी याचिका, कहा था- लीक हुए वीडियो दिखाने पर लगे रोक

4 दिसंबर को होगा मतदान
गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतदान 4 दिसंबर को होंगे। रिजल्ट 7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। दिल्ली नगर निगम में भाजपा की मजबूत स्थिति रही है। पहले दिल्ली में तीन नगर निगम क्षेत्र थे। इन्हें मिलाकर एक कर दिया गया है। 2017 में हुए चुनाव में भाजपा को 181 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं, आप को 48 और कांग्रेस को 30 सीटें मिली थी।  

यह भी पढ़ें- दिल्ली: उप राज्यपाल से मिले कांग्रेस राज के 3 ऊर्जा मंत्री, कहा- केजरीवाल ने किया 5000 करोड़ का बिजली घोटाला

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?