भारत का सौहार्द बिगाड़ने रची जा रही अंतरराष्ट्रीय साजिश , पाक-अफगानिस्तान से किए जा रहे हजारों भड़काऊ ट्वीट

देश में दंगे कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साजिश रची जा रही है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान से ऑपरेट हो रहे तमाम ऐसे ट्विटर हैंडल हैं, जिनसे भारतीय मुस्लिमों को भड़काने के लिए फर्जी वीडियो या फोटो डालकर फेक सूचनाएं दी जा रही हैं। 

Vikash Shukla | Published : Apr 12, 2022 9:19 AM IST / Updated: Apr 12 2022, 02:56 PM IST

नई दिल्ली। हिंदू नव वर्ष, रामनवमी और नवरात्रि के दौरान देश भर के तमाम शहरों में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई। राजस्थान के करोली में हिंसा (Karoli Violence) हो, गुजरात के आनंद या फिर मध्यप्रदेश के खरगोन (Khargone Violence) में रामनवमी के जुलूस पर पथराव, इन सभी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की साजिश के लिंक तलाशे जा रहे हैं। इस बीच ट्विटर पर सौहार्द बिगाड़ने की साजिशों सामने आई है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के तमाम ट्विटर हैंडलों से ऐसे हजारों ट्वीट इस बात के गवाह हैं कि किस तरह भारतीय मुस्लिमाें के मन में हिंदुओं के प्रति नफरत के बीज बोए जा रहे हैं। बिना घटना या जगह की जानकारी दिए इन वीडियो या फोटो के जरिये पाकिस्तानी मशीनरी भारत को बदनाम करते हुए आपसी सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रच रही है। खुद को भारत के मुस्लिमों के रहनुमां बनने वाले इन ट्विटर हैंडल्स में से एक भी भारत में नहीं है। 

पाकिस्तानी पत्रकार के नाम पर हैंडल उगल रहा जहर 


पाकिस्तानी की एक ऐसी की ट्विटर प्रोफाइल है बाबर मलिक (@Babar_7860)। खुद को पत्रकार बताने वाले इस प्राफाइल से नफरत और भड़काने वाले भारत विरोधी ट्वीट पोस्ट किए जा रहे हैं। चंद घंटे पहले बाबर मलिक ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए मोदी सरकार पर हमला किया। उसने लिखा- देखिए कैसे भारत सरकार मुस्लिमों पर बेरहमी से हमला करने के लिए हिंदुत्ववादी आतंकवादी समूहों को पूरा समर्थन दे रही है। इस वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी कुछ युवकों को पीट रहे हैं। हालांकि, यह वीडियो कहां का है और कब का है, इसका उल्लेख नहीं है। उसने #IndianMuslimsUnderAttack के जरिये इस तरह की मुहिम चला रखी है। लोगों ने इस वीडियो और इसकी प्रामाणिकता पर सवाल खड़े किए हैं। 

 

एक अन्य ट्वीट में उसने कुछ जलती हुई दुकानों, मकानों और मस्जिद के फोटो ट्वीट किए हैं। इसमें लिखा है- भारत में मुसलमानों की दुकानें, उनके घर, यहां तक ​​कि मस्जिदों को भी तोड़ा या जलाया जा रहा है। अब वे संगठन कहां हैं जो आतंकवाद और इस्लामोफोबिया को रोकने के दावे करते थे?

डायरेक्टर बताने वाला इमरान समर्थक भी बदनाम करने में लगा 


इसी तरह @fmqureshipk नाम के एक पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल से भी भारत के खिलाफ अक्सर जहर उगला जाता रहा है। 21 मार्च को उसने एक ट्वीट पर कमेंट करते हुए भारत को पशु फॉर्म (Animal Farm) बताया था। यह कमेंट उसने Ashok swain नाम के एक लेखक के ट्वीट पर किया था। Swain ने लिखा था- जैसा कि मैं कहता रहा हूं, भारत में एक मुस्लिम की जान से ज्यादा गाय की जान है! यूपी में, एक मुस्लिम ड्राइवर को अपने वाहन में गोमांस ले जाने के आरोप में हिंदू दक्षिणपंथी भीड़ द्वारा बेरहमी से पीटा जा रहा है! उसने इसका एक वीडियो पोस्ट किया था। 

द कश्मीर फाइल्स को बताया झूठ
इसी तरह का झूठ फैलाने वाला एक ट्विटर हैंडल @ihtjk1 है। 20 मार्च को इस हैंडल से कश्मीर फाइल्स के नाम झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए पोस्ट किया गया। इस हैंडल से लिखा गया, वे कश्मीर फाइल्स के नाम पर झूठ बोलते हैं, लेकिन उन्हें गुजरात  फाइल्स के नाम पर भी जानकारी देनी चाहिए। मजे की बात ये है कि इन सभी ट्वीट्स में #IndianMuslimsUnderAttack का इस्तेमाल किया गया।  

यह भी पढ़ें खरगोन हिंसा पर एक्शन की तस्वीरें : रामनवमी पर जहां से बरसाए गए पत्थर, उन्हीं घरों पर सरकार ने चला दिया बुलडोजर

जली दुकानों और तलवार लिए युवक के फोटो से भड़काया
@abebeelian नाम के एक ट्विटर हैंडल से भी भड़काऊ और सौहार्द बिगाड़ने वाला पोस्ट किया गया। 12 अप्रैल को ही किए गए इस पोस्ट में दो दुकानों के फोटो हैं। इसमें लिखा गया है, एक दुकान जला दी गई, दूसरी नहीं। इस ट्वीट में भी #IndianMuslimsUnderAttack का इस्तेमाल किया गया। मजे की बात यह है कि इन सभी ट्वीट्स में जगह और घटना का जिक्र नहीं है। यानी सिर्फ सौहार्द बिगाड़ने के लिए यह साजिश रची जा रही है। @ideowarrior नाम के एक अन्य हैंडल से एक दुकान में तलवार लिए युवक की फोटो पोस्ट की गई। इसके कैप्शन में लिखा गया- मुस्लिम की दुकान पर हिंदू युवक तलवार लेकर हमला करने पहुंचा। मुस्लिमों के विरोध पर वह भाग गया। यह फोटो भी कहां का है, पोस्ट में यह नहीं लिखा गया। 
 

ये ट्विटर हैंड चला रहे भारत विरोधी अभियान
@Babar_7860
@ihtk1
@ideowarrior
@zahrakhanpak911
@FMQureshipk
@Abebeellan
@raufburrio
@akhirhashmi159
@rakibpatrkar

यह भी पढ़ें कर्ज लेकर 'घी पीने' का दुनिया में सबसे बड़ा उदाहरण बना श्रीलंका, ब्याज तक देने को पैसा नहीं, जोड़ लिए हाथ

Share this article
click me!