
तिरुमाला। आंध्र प्रदेश स्थित तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर में मंगलवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लेकिन इस दौरान वहां भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई। यह भगदड़ क्यों मची, इसका पता नहीं चला है। लेकिन हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि श्रद्धालु सर्व दर्शन टिकट (Sarva darshan ticket) लेने पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक धक्का-मुक्की के बीच भगदड़ मच गई।
सर्वदर्शन टिकट सुविधा के जरिये सभी को नि:शुल्क दर्शन मिलता है। हालांकि, इसमें नंबर आने में काफी वक्त लगता है। नि:शुल्क सुविधा की वजह से यहां अक्सर काफी लंबी लाइन होती है। घटना के बारे में तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने बताया कि टिकट के लिए तीन काउंटर हैं, लेकिन मंगलवार को तीनों ही काउंटरों पर भीड़ अधिक हो गई। टीटीडी के पीआरओ रवि कुमार के मुताबिक भीड़ बढ़ने के कारण बिना टिकट दर्शन का फैसला किया गया। उन्होंने बताया कि इस फैसले के बाद भीड़ तो रही, लेकिन भगदड़ जैसी स्थिति नहीं है। पीआरओ के मुताबिक आगे से ऐसी स्थिति नहीं बने, इसकी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।