11th International Day of Yoga: विशाखापत्तनम में पीएम मोदी ने किया योग, बोले- योग का मतलब है जुड़ना

Published : Jun 21, 2025, 07:35 AM ISTUpdated : Jun 21, 2025, 09:43 AM IST
International Yoga Day 2025

सार

11th International Day of Yoga: आज देशभर में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। पीएम मोदी विशाखापत्तनम में 3 लाख लोगों साथ योग कर रहे हैं। 

11th International Day of Yoga: आज दुनियाभर में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में करीब 3 लाख लोगों और 40 देशों के राजनयिकों के साथ योग कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया योग का महत्व

प्रधानमंत्री मोदी ने योग के महत्व पर बात करते हुए कहा कि योग का मतलब होता है जोड़ना और यह देखकर खुशी होती है कि योग ने पूरी दुनिया को जोड़ दिया है। उन्होंने याद दिलाया कि जब भारत ने संयुक्त राष्ट्र में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव रखा था, तो बहुत कम समय में 175 से ज्यादा देश इसके समर्थन में खड़े हो गए थे। पीएम मोदी ने कहा कि आज की दुनिया में इतना बड़ा समर्थन मिलना आसान नहीं है। 

बढ़ते मोटापे को लेकर क्या बोले मोदी?

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कहा कि बढ़ती मोटापा आज पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने सभी से अपील की कि खानपान और जीवनशैली में संतुलन लाएं, और दिन की शुरुआत योग से करें। 

उन्होंने बताया कि हील इन इंडिया का मंत्र दुनियाभर में लोकप्रिय हो रहा है और भारत वेलनेस टूरिज्म का बड़ा केंद्र बन रहा है। इसके लिए सरकार ने योग के लिए कॉमन प्रोटोकॉल बनाया है और लाखों प्रशिक्षित वॉलेंटियर देशभर में योग को बढ़ावा दे रहे हैं। साथ ही, विदेशियों को भारत के आयुष सिस्टम से जोड़ने के लिए ई-आयुष वीजा की सुविधा दी जा रही है।

2 करोड़ से ज्यादा लोगों के भाग लेने की उम्मीद

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद थे। यह आयोजन देशभर के 1 लाख से ज्यादा जगहों पर किया गया है जिसे योग संगम का नाम दिया गया है। इसमें 2 करोड़ से ज्यादा लोगों के भाग लेने की उम्मीद है।

अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने योग से जुड़े मुद्दों पर बात करते हुए कहा कि आज दुनिया कई हिस्सों में तनाव, अशांति और अस्थिरता से गुजर रही है, और ये हालात लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे माहौल में योग हमें शांति और संतुलन का रास्ता दिखाता है। प्रधानमंत्री ने योग को पॉज बटन बताया। उन्होंने कहा कि इंसानों के लिए योग एक 'पॉज बटन' की तरह है जिससे हम थोड़ी देर ठहर सकें, गहरी सांस ले सकें, अपने जीवन में संतुलन बना सकें और खुद को फिर से शांत और सशक्त महसूस कर सकें।

2,000 से अधिक योग कार्यक्रम आयोजित

आंध्र प्रदेश सरकार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। इस मौके पर 50 लाख से ज्यादा लोगों को योग करने के लिए प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। राज्य सरकार ने ‘योग आंध्र’ नाम से एक विशेष अभियान भी शुरू किया है। इसका लक्ष्य है कि हर दिन 10 लाख लोग मिलकर योग करें और एक हेल्दी कम्युनिटी बने। 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO ने एक साथ 16 पेलोड स्पेस में भेजे
सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट