सिविल एविएशन 25 अप्रैल को मनाएगा योग प्रभा, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पहले हो रहे ये आयोजन

नागरिक उड्डयन मंत्रालय(Ministry of Civil Aviation)25 अप्रैल 'योग प्रभा' कार्यक्रम आयोजित करेगा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया(Jyotiraditya M. Scindia) इस वृहद योग कार्यक्रम का उद्घाटन और नेतृत्व करेंगे। इस आयोजन में नागरिक उड्डयन मंत्रालय और इससे जुड़े संगठनों के 500 से अधिक अधिकारी भाग लेंगे।

Amitabh Budholiya | Published : Apr 23, 2022 2:11 AM IST / Updated: Jun 15 2022, 12:39 PM IST

नई दिल्ली. नागरिक उड्डयन मंत्रालय(Ministry of Civil Aviation) 25 अप्रैल को नई दिल्ली स्थित सफदरजंग हवाई अड्डे पर एक वृहद-व्यापक योग कार्यक्रम(comprehensive yoga program) 'योग प्रभा' का आयोजन कर रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन और नेतृत्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया(Jyotiraditya M. Scindia) और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल (डॉ.) वीके सिंह (सेवानिवृत्त) करेंगे। इस आयोजन में नागरिक उड्डयन मंत्रालय और इससे जुड़े संगठनों/पीएसयू/स्वायत्त निकायों के 500 से अधिक अधिकारी शामिल लेंगे। आयोजन के तहत सामान्य योग प्रोटोकॉल, विशेषज्ञ द्वारा योग पर व्याख्यान, योग प्रदर्शन आदि शामिल किए जाएंगे।

इसलिए हो रहा है यह आयोजन
हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस(international yoga day) पर 75 दिनों की उलटी गिनती एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। सरकार का मानना है कि 75-दिवसीय उलटी गिनती में योग के माध्यम से "स्वास्थ्य और भलाई के लिए जन आंदोलन" को प्रेरणा मिलती है।

2014 को 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित हुआ था
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2014 में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) के रूप में घोषित करने का एक ऐतिहासिक निर्णय लिया था। बता दें कि योग को दुनियाभर के लोग अपना चुके हैं। यह भारत के लिए गर्व का विषय है,क्योंकि योग भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का एक अभिन्न अंग है। बता दें कि योग दिवस के लिए 21 जून की तारीख का सुझाव इसलिए दिया गया था, क्योकि यह उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लंबा दिन है। दुनिया के कई हिस्सों में इसका विशेष महत्व है।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के करीब दो महीने पहले तथा आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले ये कार्यक्रम प्रतिभागियों के बीच दैनिक जीवन में योग के महत्व के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करने में मदद करेंगे।

इससे पहले आयुष मंत्रालय ने किया था आयोजन
इससे पहले 7 अप्रैल को लाल किले के 15 अगस्त पार्क में आयुष मंत्रालय(Ministry of AYUSH ) ऐसा ही आयोजन किया था। इसमें लोकसभा अध्यक्ष और कई केंद्रीय मंत्री, संसद सदस्य, दिल्ली में तैनात विभिन्न देशों के राजदूतों, प्रमुख खेल हस्तियों और योग गुरु पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें
यहां रहते हैं भूतों के थानेदार, कैसी भी बुरी आत्मा हो या चोर-डकैत, पेशी पर आते ही थर-थर कांपने लगते हैं
गुजरात में अपनी खातिरदारी से खुश हुए बोरिस जॉनसन, कहा- खुद को सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन जैसा महसूस कर रहा

 

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

कौन बनाता है EVM और कैसे करती है ये काम? OTP से लेकर चिप बदलने तक जानिए 5 सवालों के जवाब
Bengal Train Accident : Kanchenjunga Express को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कई डिब्बे क्षतिग्रस्त
Weather Update: कब होगी बारिश? सातवें दिन भी गर्मी से पारा रहा हाई, IMD ने किया अलर्ट|Monsoon
EVM पर एलन मस्क ने ऐसा क्या कह दिया जो मचा बवाल| Elon Musk
दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़, CCTV दिखाकर Atishi ने खोला हर एक राज