INX मीडिया केस : चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में कहा-मुझे अपमानित करने के लिए जेल में रखना चाहती है CBI

आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत मांगी है। उन्होंने कोर्ट में कहा कि जांच एजेंसी सीबीआई उन्हें अपमानित करने के लिए जेल में रखना चाहती है। 

नई दिल्ली. आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत मांगी है। उन्होंने कोर्ट में कहा कि जांच एजेंसी सीबीआई उन्हें अपमानित करने के लिए जेल में रखना चाहती है। 

चिदंबरम की ओर से कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी पेश हुए। उन्होंने जस्टिस भानुमति की अगुआई वाली बेंच से कहा कि चिदंबरम पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने के कोई आरोप नहीं हैं।

Latest Videos

बुधवार को होगी सुनवाई
वकीलों ने कहा कि चिदंबरम पर वित्तीय नुकसान या धन की निकासी के भी आरोप नहीं हैं। साथ ही वकीलों ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस फैसले पर भी सवाल उठाए, जिसमें चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज की गई थी। अब इस मामले में कल बुधवार को सुनवाई होगी। सीबीआई का पक्ष सॉलिसिटर जनरल रखेंगे।

दिल्ली की अदालत ने चिदंबरम को गिरफ्तार करने की इजाजत दी
उधर, दिल्ली की विशेष अदालत ने ईडी को आईएनएक्स मामले में पूछताछ करने की अनुमति दे दी है। ईडी तिहाड़ में जाकर कल चिदंबरम से पूछताछ करेगी। अदालत ने ईडी को चिदंबरम को गिरफ्तार करने की भी अनुमति दे दी है। हालांकि, उसके सामने पहले पूछताछ का भी विकल्प रखा है।
 
21 अगस्त को गिरफ्तार हुए थे
 चिदंबरम 21 अगस्त को सीबीआई ने चिदंबरम को उनके घर से गिरफ्तार किया था। चिदंबरम की ओर से सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी, सीबीआई की हिरासत और ईडी मामले को लेकर याचिका दायर की गई है। चिदंबरम फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं और 3 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में हैं।

क्या है मामला?
यूपीए 1 में चिदंबरम वित्तमंत्री थी। इस दौरान एफआईपीबी ने दो एंटरप्राइस को मंजूरी दी। INX मीडिया मामले में सीबीआई ने 15 मई 2017 को एफआईआर दर्ज की। इसमें आरोप लगाया गया कि वित्तमंत्री रहते चिदंबरम के कार्यकाल के समय साल 2007 में 305 करोड़ रुपये की विदेशी धनराशी प्राप्त करने में एफआईपीबी मंजूरी में अनियमितताएं हुईं। ईडी ने पिछले साल उनपर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts