Wrestlers Protest: धरनास्थल पहुंची पीटी उषा, क्या महिला पहलवानों को मना पाएंगी IOA अध्यक्ष?

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की प्रमुख पीटी उषा (PT Usha) पहलवानों के धरना स्थल पहुंची हैं। माना जा रहा है कि वे महिला पहलवानों से चर्चा करके धरने को खत्म कराने की कोशिश करेंगी।

Wrestlers Protest PT Usha. जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन खत्म कराने की कोशिशें तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में भारतीय ओलंपिक संघ की प्रेसीडेंट पीटी उषा भी जंतर-मंतर पहुंची हैं। हालांकि पीटी उषा ने कुछ दिन पहले जो बयान दिया था, उससे महिला पहलवान काफी नाराज हुईं। रिपोर्ट्स की मानें तो पीटी उषा पहलवानों के प्रदर्शन को खत्म कराने की कोशिश करेंगी। वहीं खिलाड़ी अपने रूख पर कायम हैं।

पीटी उषा ने प्रदर्शन को बताया था अनुशासनहीनता

Latest Videos

पीटी उषा ने हाल ही में भारतीय ओलंपिक संघ की मीटिंग के बाद कहा था कि महिला पहलवानों को पहले संघ से शिकायत करनी चाहिए थी। इस तरह से सड़कों पर प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता है। पहलवानों के प्रदर्शन की वजह से देश की छवि खराब हो रही है। उनकी इस बात से महिला पहलवान काफी नाराज हो गई थी। साक्षी महिला ने एतराज जताते हुए कहा था कि पीटी उषा महिला होने के बावजूद महिला पहलवानों की बातें नहीं सुन रही हैं।

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं। वहीं दिल्ली पुलिस ने भाजपा नेता पर एफआईआर दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक किसी तरह की जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा है और सुप्रीम कोर्ट ने शिकायत करने वाली 7 महिला पहलवानों को सुरक्षा देने के भी आदेश दिए हैं।

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का पहलवानों को समर्थन

दिल्ली में धरना दे रहे पहलवानों का दिल्ली कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी ने समर्थन किया है। प्रियंका गांधी वाड्रा और अरविंद केजरीवाल जैसे नेता जंतर-मंतर पहुंच कर अपना समर्थन जता चुके हैं। दूसरी तरफ भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा पर प्रदर्शन कराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023: प्रधानमंत्री बोले- ‘जो राज्य विकास चाहते हैं वे सबसे पहले कांग्रेस को बाहर करते हैं’

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts