KXIP आईपीएल के इतिहास में सुपर ओवर में सबसे कम रन बनाने वाली टीम बनी, रबाडा ने बुमराह की बराबरी की

Published : Sep 21, 2020, 12:16 AM IST
KXIP आईपीएल के इतिहास में सुपर ओवर में सबसे कम रन बनाने वाली टीम बनी, रबाडा ने बुमराह की बराबरी की

सार

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2020 के दूसरे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को सुपर ओवर में मात दी। सुपर ओवर में पंजाब का प्रदर्शन काफी बेकार रहा। दिल्ली की ओर से रबाडा ने ओवर में 2 विकेट झटके। उन्होंने केएल राहुल और पूरन को आउट किया। 

दुबई. दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2020 के दूसरे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को सुपर ओवर में मात दी। सुपर ओवर में पंजाब का प्रदर्शन काफी बेकार रहा। दिल्ली की ओर से रबाडा ने ओवर में 2 विकेट झटके। उन्होंने केएल राहुल और पूरन को आउट किया। टीम सुपर ओवर में 2 विकेट खोकर सिर्फ 2 रन ही बना सकी। आईपीएल के इतिहास में सुपर ओवर में सबसे कम स्कोर है। 

इससे पहले 2015 में राजस्थान ने मिशेल जॉन्सन के ओवर में 6 रन और 2017 में गुजरात ने बुमराह के ओवर में 6 रन बनाए थे। 

रबाडा ने बुमराह की बराबरी की
दिल्ली अपना दूसरा सुपर ओवर मैच जीता। खास बात ये रही कि दोनों बार दिल्ली की ओर से सुपर ओवर में रबाडा ने गेंदबाजी की। इसी के साथ रबाडा ने बुमराह की बराबरी कर ली। बुमराह ने भी सुपर ओवर मैच में 2 बार गेंदबाजी कर मुंबई को जिताया। 

आईपीएल के इतिहास में टाई होने वाला 10 वां मैच
यह मैच आईपीएल के इतिहास में टाई होने वाला 10 वां मैच है। इससे पहले 2009 में 1, 2010 में 1, 2013 में 2, 2014 में 1, 2015-2017 में एक-एक, 2019 में दो मैच टाई हुए। 

157 रन बना सकी पंजाब
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने 157 रन बनाए थे। जवाब में उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए। मैच में सुपर ओवर में खेला गया। 
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ISRO: क्या है 'अन्वेषा' जिसके लॉन्च होते ही आएगी आतंकियों की शामत, क्यों है खास
'भारत ने तलवारों से नहीं दिलों से दुनिया जीती' शिव साधना कर क्या बोले PM मोदी