IPL 2020; 186 भारतीय समेत 332 खिलाड़ियों की लगेगी बोली, पहली बार शामिल होंगे इन 3 देशों के प्लेयर

आईपीएल 2020 के लिए 19 दिसंबर को खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इसमें 332 खिलाड़ियों को शामिल किया गया। बीसीसीआई ने आईपीएल की आधिकारिक साइट पर खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी। 

नई दिल्ली. आईपीएल 2020 के लिए 19 दिसंबर को खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इसमें 332 खिलाड़ियों को शामिल किया गया। बीसीसीआई ने आईपीएल की आधिकारिक साइट पर खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी। नीलामी प्रक्रिया दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगी। नीलामी के लिए रजिस्टर्ड 997 में से 332 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। 

2 करोड़ के टॉप बेस प्राइस में सात विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसमें पेट कमिंग्स, जोश हेजलवुड, क्रिस लिन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, डेल स्टेन, एंजिलो मैथ्यूज को रखा गया है। इस बेस प्राइस में कोई भी भारतीय नहीं है। 

Latest Videos

लिस्ट में 186 भारतीय खिलाड़ी
रॉबिन उथप्पा एक मात्र भारतीय खिलाड़ी है, जिन्हें 1.5 करोड़ रुपए के बेस प्राइस में रखा गया है। वहीं, पीयूष चावला, युसुफ पठान और जयदेव उनादकट का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए है। लिस्ट में 186 खिलाड़ी भारतीय हैं। इसमें 143 विदेशी खिलाड़ी हैं। 3 खिलाड़ी सहयोगी राष्ट्र से हैं। ये यूएई, अमेरिका और स्कॉटलैंड हैं। अमेरिका के अली खान और स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुंसी पर टीमें बोली लगा सकती हैं।

कैप्ड खिलाड़ी

बेस प्राइसकुल खिलाड़ी भारतीयविदेशी
2 करोड़ 7-7
1.5 करोड़1019
1 करोड़23  320
75 लाख16-16
50 लाख78969

अनकैप्ड खिलाड़ी

बेस प्राइसकुल खिलाड़ी भारतीयविदेशी
40 लाख 716
30 लाख853
20 लाख183 167  16

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस