IPL 2020: टाटा-जियो को पछाड़ Dream-11 बनी आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सर, इतने करोड़ में खरीदी स्पॉन्सरशिप

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चेयरमैन बृजेश पटेल ने इस आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर का ऐलान कर दिया। ड्रीम -11 कंपनी ने 222 करोड़ रुपए में आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सर जीती है। हालांकि, बीसीसीआई ने नई कंपनी के साथ 18 अगस्त से 31 दिसंबर 2020 तक ही कॉन्ट्रैक्ट किया है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 18, 2020 2:16 AM IST / Updated: Aug 18 2020, 03:01 PM IST

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चेयरमैन बृजेश पटेल ने इस आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर का ऐलान कर दिया। ड्रीम -11 कंपनी ने 222 करोड़ रुपए में आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सर जीती है। हालांकि, बीसीसीआई ने नई कंपनी के साथ 18 अगस्त से 31 दिसंबर 2020 तक ही कॉन्ट्रैक्ट किया है।

स्पॉन्सरशिप की रेस में टाटा संस, रिलायंस जियो, बायजू, अन-एकेडमी, और ड्रीम इलेवन जैसी कंपनियां थीं। वहीं, पतंजलि ने खुद को रेस से बाहर कर लिया था।

पतंजलि ने नहीं लगाई बोली
चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो के स्पॉन्सरशिप छोड़ने के बाद पतंजलि को ही सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था। इससे पहले बाबा रामदेव ने साफ कर दिया कि उनकी कंपनी पतंजलि तभी स्पॉन्सरशिप के लिए आगे आएगी, जब कोई दूसरी भारतीय कंपनी आगे नहीं आती। साथ ही उन्होंने इस दावे को भी खारिज कर दिया कि पतंजलि ने स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगाई।  

2018 से आईपीएल से जुड़ी है ड्रीम 11 कंपनी
ड्रीम 11 ऑनलाइन स्पोर्ट्स गेम कंपनी है। ड्रीम 11 कंपनी 2008 में बनी थी। इस कंपनी के फाउंडर हर्ष जैन और भावित सेठ हैं। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर हैं। यह कंपनी 2018 से आईपीएल से जुड़ी है। कंपनी आईपीएल की ऑफिशियल पार्टनर भी है। हालांकि, इसे गेंबलिंग की तरह माना जाता है, जो भारत में प्रतिबंधित है। 

बीसीसीआई और वीवो ने खत्म किया करार
15 जून को भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसके बाद से भारत में चीनी सामानों का बहिष्कार करने की बात उठ रही है। हाल ही में भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कई चीनी ऐप्स भी बैन किए थे। सरकार के इस कदम के बाद वीवो की स्पॉन्सरशिप भी खत्म करने की मांग उठ रही थी। इसे विवाद को देखते हुए बीसीसीआई ने चीनी मोबाइल कंपनी वीवो से करार खत्म कर लिया।

2199 करोड़ रुपए में हुई थी डील
वीवो इंडिया ने 2017 में आईपीएल की स्पॉन्सरशिप ली थी। इसके लिए वीवो ने बीसीसीआई से 2199 करोड़ रुपए में अधिकार हासिल किए थे। उसे हर साल करीब 440 करोड़ रुपए का भुगतान करना था। इससे पहले 2016 में सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी पेप्सिको पर इसके अधिकार थे।

19 सितंबर से खेला जाना है आईपीएल
हर साल आईपीएल अप्रैल-मई महीने में होता है। लेकिन इस साल कोरोना के चलते यह टल गया था। अब बीसीसीआई ने इसे यूएई में कराने का फैसला किया है। आईपीएल 19 सितंबर से शुरू होगा। फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा

Share this article
click me!