मजदूरी के दौरान बच्चा परेशान न करे तो शटर से पैर बांध दिये, IPS ने फोटो शेयर कर लिखा- दिल भर आया

लखनऊ आईजी नवनीत सिकेरा ने अपने फेसबुक पेज पर बड़ी ही मार्मिक तस्वीर शेयर की है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- समझ नहीं आ रहा इस पर क्या लिखूं। इस फोटो को देखकर दिल भर आया है। इस बच्चे को जरूर स्कूल जाना चाहिए

Asianet News Hindi | Published : Aug 13, 2019 1:38 PM IST / Updated: Aug 13 2019, 07:10 PM IST

लखनऊ. आईजी नवनीत सिकेरा ने अपने फेसबुक पेज पर बड़ी ही मार्मिक तस्वीर शेयर की है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- समझ नहीं आ रहा इस पर क्या लिखूं। इस फोटो को देखकर दिल भर आया है। इस बच्चे को जरूर स्कूल जाना चाहिए। 

दरअसल, जो फोटो उन्होंने फेसबुक पर शेयर की है। उसमें नवजात बच्चे को कंबल से शटर के गेट पर बांध रखा है, जिससे वो कहीं भाग नहीं सके। फोटो में बच्चे के मां- बाप मजदूरी करते नजर आ रहे हैं। फोटो इतना मार्मिक है कि इसे देखकर किसी का भी दिल भर जाए। ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। अब इस फोटो को खुद आईपीएस नवनीत सिकेरा ने अपने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर शेयर किया है। 

Latest Videos

 

ये सूरत बदलनी चाहिए

आईपीएस नवनीत सिकेरा ने फेसबुक पर लिखा- 'इस पिक को मेरे कई मित्रों ने मुझे भेजा और कहा इसे जरूर पोस्ट करिये , और अब जब तसल्ली से देखा इस पिक को दिल भर आया , समझ नहीं आ रहा कि क्या लिखूं।  इस बच्चे को जरूर स्कूल जाना चाहिए , और वहां पर शिक्षा पद्धति भी ऐसी हो जो इसे रोजगार के काबिल बनाये ना कि कुंजी पढ़कर डिग्री दिलाये । मन में इतने भाव आ रहे हैं कि समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं और क्या न करूं, पर हां इस बालक की तरह छटपटा रहा हूं। उन्होंने इस पोस्ट के साथ हैशटेग जयहिंद भी लिखा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास