मजदूरी के दौरान बच्चा परेशान न करे तो शटर से पैर बांध दिये, IPS ने फोटो शेयर कर लिखा- दिल भर आया

Published : Aug 13, 2019, 07:08 PM ISTUpdated : Aug 13, 2019, 07:10 PM IST
मजदूरी के दौरान बच्चा परेशान न करे तो शटर से पैर बांध दिये, IPS ने फोटो शेयर कर लिखा- दिल भर आया

सार

लखनऊ आईजी नवनीत सिकेरा ने अपने फेसबुक पेज पर बड़ी ही मार्मिक तस्वीर शेयर की है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- समझ नहीं आ रहा इस पर क्या लिखूं। इस फोटो को देखकर दिल भर आया है। इस बच्चे को जरूर स्कूल जाना चाहिए

लखनऊ. आईजी नवनीत सिकेरा ने अपने फेसबुक पेज पर बड़ी ही मार्मिक तस्वीर शेयर की है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- समझ नहीं आ रहा इस पर क्या लिखूं। इस फोटो को देखकर दिल भर आया है। इस बच्चे को जरूर स्कूल जाना चाहिए। 

दरअसल, जो फोटो उन्होंने फेसबुक पर शेयर की है। उसमें नवजात बच्चे को कंबल से शटर के गेट पर बांध रखा है, जिससे वो कहीं भाग नहीं सके। फोटो में बच्चे के मां- बाप मजदूरी करते नजर आ रहे हैं। फोटो इतना मार्मिक है कि इसे देखकर किसी का भी दिल भर जाए। ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। अब इस फोटो को खुद आईपीएस नवनीत सिकेरा ने अपने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर शेयर किया है। 

 

ये सूरत बदलनी चाहिए

आईपीएस नवनीत सिकेरा ने फेसबुक पर लिखा- 'इस पिक को मेरे कई मित्रों ने मुझे भेजा और कहा इसे जरूर पोस्ट करिये , और अब जब तसल्ली से देखा इस पिक को दिल भर आया , समझ नहीं आ रहा कि क्या लिखूं।  इस बच्चे को जरूर स्कूल जाना चाहिए , और वहां पर शिक्षा पद्धति भी ऐसी हो जो इसे रोजगार के काबिल बनाये ना कि कुंजी पढ़कर डिग्री दिलाये । मन में इतने भाव आ रहे हैं कि समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं और क्या न करूं, पर हां इस बालक की तरह छटपटा रहा हूं। उन्होंने इस पोस्ट के साथ हैशटेग जयहिंद भी लिखा है। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video