भारत की कूटनीतिक जीत, ईरान ने इंडियन क्रू मेंबर से मिलने की अनुमति पर जताई सहमति

शनिवार को जहाज पर कब्जा होने के तुरंत बाद चालक दल के सदस्यों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए भारत ने ईरान से संपर्क किया था। इस पर जयशंकर ने इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए तनाव से बचने और संयम बरतने का आह्वान किया था।

sourav kumar | Published : Apr 15, 2024 5:20 AM IST

भारत -ईरान के संबंध। ईरान ने बीते शनिवार (13 अप्रैल) को इजरायल के मालवाहक जहाज को जब्त कर लिया। इस जहाज में 25 क्रू मेंबर मौजूद थे, जिसमें से 17  भारतीय चालक शामिल थे। इस मामले पर कल विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस्लामिक देश के अमीर अब्दुल्लाहियन को फोन कर चालक दल की स्थिति पर चिंता जाहिर की थी और इंडियन क्रू मेंबर से मिलने की अनुमति मांगी थी। इस पर आज सोमवार (15 अप्रैल) को ईरान के विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि वो भारत सरकार के अधिकारियों को सदस्यों से मिलने की अनुमति देंगे।

 

 

शनिवार को जहाज पर कब्जा होने के तुरंत बाद चालक दल के सदस्यों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए भारत ने ईरान से संपर्क किया था। इस पर जयशंकर ने इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए तनाव से बचने और संयम बरतने का आह्वान किया था। उन्होंने MSG एरीज़ पर सवार 17 भारतीय चालक दल के सदस्यों की रिहाई की बात की थी। विदेश मंत्री ने इस बात की जानकारी एक्स पर साझा की थी।

 

 

ये भी पढ़ें: 300 साल पुराने घर में बिताए दहशत के वो 15 मिनट, ईरानी हमले ने पैदा किया खौफ का मंजर, पढ़ें इजरायली महिला की आपबिती

Share this article
click me!