भारत की कूटनीतिक जीत, ईरान ने इंडियन क्रू मेंबर से मिलने की अनुमति पर जताई सहमति

शनिवार को जहाज पर कब्जा होने के तुरंत बाद चालक दल के सदस्यों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए भारत ने ईरान से संपर्क किया था। इस पर जयशंकर ने इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए तनाव से बचने और संयम बरतने का आह्वान किया था।

भारत -ईरान के संबंध। ईरान ने बीते शनिवार (13 अप्रैल) को इजरायल के मालवाहक जहाज को जब्त कर लिया। इस जहाज में 25 क्रू मेंबर मौजूद थे, जिसमें से 17  भारतीय चालक शामिल थे। इस मामले पर कल विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस्लामिक देश के अमीर अब्दुल्लाहियन को फोन कर चालक दल की स्थिति पर चिंता जाहिर की थी और इंडियन क्रू मेंबर से मिलने की अनुमति मांगी थी। इस पर आज सोमवार (15 अप्रैल) को ईरान के विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि वो भारत सरकार के अधिकारियों को सदस्यों से मिलने की अनुमति देंगे।

 

Latest Videos

 

शनिवार को जहाज पर कब्जा होने के तुरंत बाद चालक दल के सदस्यों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए भारत ने ईरान से संपर्क किया था। इस पर जयशंकर ने इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए तनाव से बचने और संयम बरतने का आह्वान किया था। उन्होंने MSG एरीज़ पर सवार 17 भारतीय चालक दल के सदस्यों की रिहाई की बात की थी। विदेश मंत्री ने इस बात की जानकारी एक्स पर साझा की थी।

 

 

ये भी पढ़ें: 300 साल पुराने घर में बिताए दहशत के वो 15 मिनट, ईरानी हमले ने पैदा किया खौफ का मंजर, पढ़ें इजरायली महिला की आपबिती

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?