भारत की कूटनीतिक जीत, ईरान ने इंडियन क्रू मेंबर से मिलने की अनुमति पर जताई सहमति

Published : Apr 15, 2024, 10:50 AM IST
IRAN SHIP

सार

शनिवार को जहाज पर कब्जा होने के तुरंत बाद चालक दल के सदस्यों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए भारत ने ईरान से संपर्क किया था। इस पर जयशंकर ने इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए तनाव से बचने और संयम बरतने का आह्वान किया था।

भारत -ईरान के संबंध। ईरान ने बीते शनिवार (13 अप्रैल) को इजरायल के मालवाहक जहाज को जब्त कर लिया। इस जहाज में 25 क्रू मेंबर मौजूद थे, जिसमें से 17  भारतीय चालक शामिल थे। इस मामले पर कल विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस्लामिक देश के अमीर अब्दुल्लाहियन को फोन कर चालक दल की स्थिति पर चिंता जाहिर की थी और इंडियन क्रू मेंबर से मिलने की अनुमति मांगी थी। इस पर आज सोमवार (15 अप्रैल) को ईरान के विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि वो भारत सरकार के अधिकारियों को सदस्यों से मिलने की अनुमति देंगे।

 

 

शनिवार को जहाज पर कब्जा होने के तुरंत बाद चालक दल के सदस्यों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए भारत ने ईरान से संपर्क किया था। इस पर जयशंकर ने इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए तनाव से बचने और संयम बरतने का आह्वान किया था। उन्होंने MSG एरीज़ पर सवार 17 भारतीय चालक दल के सदस्यों की रिहाई की बात की थी। विदेश मंत्री ने इस बात की जानकारी एक्स पर साझा की थी।

 

 

ये भी पढ़ें: 300 साल पुराने घर में बिताए दहशत के वो 15 मिनट, ईरानी हमले ने पैदा किया खौफ का मंजर, पढ़ें इजरायली महिला की आपबिती

PREV

Recommended Stories

NDA मीटिंग में PM मोदी का सम्मान क्यों किया गया? विंटर सेशन के 7वें दिन संसद में क्या होने वाला है?
Sonia Gandhi's Birthday: PM मोदी ने सोनिया गांधी को दी जन्मदिन की बधाई