रेलवे टिकट बुकिंग के लिए IRCTC ऐप यूज करने से पहले हो जाएं सावधान

IRCTC ऐप यूजर्स के लिए खतरे की घंटी! फर्जी ऐप्स की भरमार से आपके पैसे पर पड़ सकती है सेंध। जानिए कैसे असली और नकली ऐप की पहचान करें और अपने बैंक अकाउंट को सुरक्षित रखें।

rohan salodkar | Published : Oct 9, 2024 11:11 AM IST

भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) के एप्लीकेशन का इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग करते हैं। यह कई सेवाएं देता है, लेकिन हर दिन लाखों लोग इस एप्लीकेशन के जरिए रेलवे टिकट बुक (Railway Ticket Book) करते हैं। यही वजह है कि यह हैकर्स के लिए खाने का जरिया बन गया है। IRCTC का इस्तेमाल करते समय यात्रियों को आंखें खोलकर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। नहीं तो आपके खाते में जमा पैसा गायब हो सकता है।  

अब फेक IRCTC एप्लीकेशन मशरूम की तरह उग आए हैं। कौन सा नकली है, कौन सा असली, यह पता लगाना ही मुश्किल हो गया है। एक या दो नहीं, नकली IRCTC एप्लीकेशन की संख्या सैकड़ों में है। वैश्विक साइबर सुरक्षा कंपनी क्विक हिल टेक्नोलॉजीज (Quick Hill Technologies) ने इस बारे में चेतावनी दी है।

Latest Videos

 

फेसबुक (Facebook) समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नकली एप्लीकेशन के लिंक आते हैं। कई बार आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज भी आते हैं। IRCTC नया ऑफर दे रहा है, बंपर इनाम मिल रहा है, आज ही आखिरी दिन है, इस क्यूआर कोड का इस्तेमाल करके ऑफर पाएं, ऐसे तमाम विज्ञापन मोबाइल पर आते हैं। ज्यादा मुनाफे के लालच में ग्राहक उस पर क्लिक कर देते हैं। या फिर नकली IRCTC एप्लीकेशन ओपन कर लेते हैं। वहां बैंक अकाउंट, लोकेशन समेत कई अहम जानकारियां भर देते हैं। बस, इतना पाकर हैकर्स आराम से आपके खाते से पैसे उड़ा लेते हैं। 

IRCTC के नकली एप्लीकेशन से कैसे बचें? : आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर से ही IRCTC का Rail Connect एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाहिए। अगर आपको कोई शक है तो http://irctc.co.in वेबसाइट पर दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपनी शंका का समाधान कर सकते हैं। IRCTC का एप्लीकेशन आपको सिर्फ गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर जैसे आधिकारिक प्ले स्टोर पर ही मिलेगा। व्हाट्सएप या मैसेज के जरिए आने वाला IRCTC का कोई भी लिंक नकली होता है। कोई भी सरकारी कंपनी एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए लिंक नहीं भेजती है। हर बार IRCTC एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते समय आपको यूआरएल पर भी ध्यान देना चाहिए। बिना गलती किए यूआरएल एंटर करना चाहिए। साथ ही सोशल मीडिया या मोबाइल नंबर पर आने वाले किसी भी एप्लीकेशन पर क्लिक नहीं करना चाहिए। बिना जाने-समझे कोई भी ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहिए।

 

सिर्फ IRCTC एप्लीकेशन ही नहीं, आजकल सभी सरकारी एप्लीकेशन, बैंक ऐप की नकल की जा रही है। इस बारे में कितनी भी चेतावनी दी जाए, लोग धोखा खा ही जाते हैं। आए दिन एआई टूल का इस्तेमाल करके लोगों को ठगा जा रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Election Result पर आया Rahul Gandhi का पहला रिएक्शन, बताया आगे का प्लान
हरियाणा में BJP ने तोड़ा 57 साल का रिकॉर्ड: फॉर्मूला हिट-60 नए कैंडिडेट्स में 34 जीते
हरियाणा जीतने पर PM मोदी ने कहा- झूठ की घुट्टी पर विकास भारी
Haryana Election: Uchana Kalan में Dushyant Chautala की करारी हार, हैरान करने वाली है BJP की जीत
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट