IRCTC दे रही है ‘व्रत का खाना’ इन चुनिंदा स्टेशनों पर मिल रही है सुविधा

Published : Oct 01, 2019, 09:37 PM IST
IRCTC दे रही है ‘व्रत का खाना’ इन चुनिंदा स्टेशनों पर मिल रही है सुविधा

सार

नवरात्र के दौरान व्रत करने वाले यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी ‘व्रत का खाना’ कुछ चुनिंदा रेस्त्रां के जरिए मुहैया करा रही है। आईआरसीटीसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नई दिल्ली. नवरात्र के दौरान व्रत करने वाले यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी ‘व्रत का खाना’ कुछ चुनिंदा रेस्त्रां के जरिए मुहैया करा रहीहै । आईआरसीटीसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह सुविधा आईआरसीटीसी ई केटरिंग मेन्यू के तहत मुहैया करा रही है। नवरात्र रविवार से शुरू हो चुके हैं।

इन स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा 
यह सुविधा 29 सितंबर से कानपुर सेंट्रल, जबलपुर, रतलाम, जयपुर, बीना, पटना, राजेंद्र नगर, हजरत निजामुद्दीन, अंबाला कैंट, झांसी, औरंगाबाद, अकोला, इटारसी, वसई रोड, वापी, कल्याण, बोरीवली, दुर्ग, दौण्ड, ग्वालियर, मथुरा, नागपुर, भोपाल, उज्जैन और अहमदनगर स्टेशन पर उपलब्ध है।

ई-केटरिंग और फूड ऑन ट्रैक के जरिए उठा सकते हैं सुविधा का लाभ 
आईआरसीटीसी ने एक बयान में कहा कि नवरात्र में सात्विक भोजन की सुविधा उपलब्ध होगी। साबुदाना, सेंधा नमक, कुट्टू का आटा और कुछ निश्चित सब्जियों का भोजन मिलेगा। यात्री इस सुविधा का इस्तेमाल आईआरसीटीसी ई-केटरिंग वेबसाइट और ‘फूड ऑन ट्रैक’ के जरिए कर सकते हैं। वहीं ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री कम से कम दो घंटे पहले अपना खाना ऑर्डर कर सकते हैं।

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है] 
 

PREV

Recommended Stories

'ये अयोध्या नहीं जो बाबरी को कोई हाथ लगा दे', हुमायूं कबीर ने फिर उगला जहर
हिजाब विवाद: Giriraj Singh और Mehbooba Mufti में सियासी जंग!