
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने पांच दिनों में अपने ग्राहकों को लगभग दो करोड़ ईमेल भेजे हैं। इसमें पूर्व में पीएम द्वारा सिख समुदाय के पक्ष में लिए गए 13 निर्णयों को बताया गया है। ईमेल में 47 पेज का एक पीडीएफ अटैच है। इसका शीर्षक 'पीएम मोदी एंड हिज गवर्मेंट्स स्पेशल रिलेशनशिप विद सिख' है। यह हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी भाषा में है।
अधिकारियों ने कहा है कि इसका उद्देश्य किसान बिल को लेकर किए जा रहे दुष्प्रचार से लोगों को सचेत करना है। आइआरसीटीसी ने यह ईमेल अपने उन सभी ग्राहकों को भेजा है जो उसके यहां रजिस्टर्ड हैं। उसने सिर्फ समुदाय विशेष को ही ईमेल भेजे जाने की बात से इन्कार किया है।
हर समुदाय के लोगों को भेजे गए ईमेल
आइआरसीटीसी ने कहा है कि किसी विशेष समुदाय की परवाह किए बिना सभी को ईमेल भेजे गए हैं। ऐसा पहली बार नहीं किया गया है। इससे पहले भी कल्याणकारी योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के काम किए गए हैं।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने किया है बुकलेट का प्रकाशन
सिखों के लिए उठाए गए 13 प्रमुख कार्यो में श्री हरमंदिर साहिब को एफसीआरए के लिए रजिस्ट्रेशन की मंजूरी, वैश्विक संगत भागीदारी की अनुमति, पहली बार लंगर पर किसी तरह का कोई टैक्स नहीं लगने, करतारपुर कॉरिडोर तक आसानी से पहुंच, सिख दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाना, जालियांवाला बाग मेमोरियल बनाकर प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों का सम्मान जैसी बातें शामिल हैं। इस बुकलेट का प्रकाशन सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने किया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई तस्वीरें लगी हुई हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.