
नई दिल्ली. आईपीएल के इस सीजन में एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन कुछ फीका दिख रहा है। ऐसे में शुक्रवार को सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने धोनी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। धोनी की टीम की हार से नाराज खुद को फैन्स कहने वाले कुछ बीमार मानसिकता के लोगों ने हद पार कर दी। ट्रोल्स ने धोनी की 5 साल की बेटी को सोशल मीडिया पर रेप की धमकी दे डाली। हालांकि इस पर उन्हें लोगों ने जमकर लताड़ लगाई। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी ऐसी लोगों को दो टूक जवाब दिया।
धोनी की टीम इस सीजन में 6 मैच खेलकर 2 में ही जीत दर्ज कर पाई है, जबकि 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। लोगों को धोनी की टीम से इस टूर्नामेंट में काफी उम्मीदें थी। लेकिन चेन्नई की हर से नाराज कुछ गन्दी मानसिकता के लोगों ने सोशल मीडिया पर धोनी के साथ-साथ उनकी पत्नी साक्षी धोनी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर गाली गलौज जैसे पोस्ट करने शुरू कर दिए। इसी में से कुछ ट्रोल्स ने धोनी की बेटी जीवा को रेप की धमकी दे डाली। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ट्रोल्स की इस घिनौनी करतूत के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और क्रिकेट कॉमेंटेटर इनफान पठान ने भी ऐसे ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।
पठान ने कहा, किसी छोटे बच्चे को ऐसा कहने का कोई अधिकार नहीं
इरफ़ान पठान ने एक ट्वीट कर लिखा, 'सभी खिलाड़ी अपना बेहतर दे रहे हैं। कभी-कभी यह काम नहीं आ पाता है लेकिन इससे किसी को यह अधिकार नहीं मिल जाता कि कोई छोटे बच्चे को किसी प्रकार की धमकी दे। पठान की बात पर सहमति जताते हुए और ट्रोल्स की ऐसी हरकत पर दुख जताते हुए एक यूजर ने पठान को रिप्लाई करते हुए लिखा, 'भारत बहुत गलत दिशा में जा चुका है हर तरफ सिर्फ नकारात्मकता ही नकारात्मकता है।' पठान ने इसका जवाब देते हुए लिखा, 'भारत नहीं, लोग।'
कई महिला नेत्रियों की भी तीखी प्रतिक्रिया
अभिनेत्री और कांग्रेस नेत्री नगमा ने ट्वीट करके कहा, 'हम एक राष्ट्र के तौर पर कहां जा रहे हैं? यह कितना अजीब है कि धोनी की पांच साल की बेटी जिवा को किसी ने दुष्कर्म की धमकी दी है। प्रधानमंत्री जी हमारे देश में क्या हो रहा है?' कर्नाटक के जयनगर की विधायक सौम्या रेड्डी ने कहा कि यह काफी परेशान करने वाली बात है। हमारे देश में क्या हो रहा है, यह समझ नहीं आ रहा। हम कहां जा रहे हैं? राज्य सभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यह इस बात का सबसे खराब उदाहरण है कि किस तरह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का दुरुपयोग हो रहा है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.